ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
सुगौली में 9 वीं की नाबालिग छात्रा का निकाह करते पुलिस ने रोका, मौके से निकाहनामा बांध काजी फरार
By Deshwani | Publish Date: 3/4/2018 8:55:21 PM
सुगौली में  9 वीं की नाबालिग छात्रा का निकाह करते पुलिस ने रोका, मौके से निकाहनामा बांध काजी फरार

मोतिहारी। सुगौली। शिवेश झा।

थाना के एक गांव की एक नाबालिग का अपने पड़ोसी के साथ हरसिद्धि के रंजीता गांव से रविवार सुबह 9 बजे निकाह करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। जिसे सुगौली पुलिस को सौंप दिया। मामले को ले पुलिस ने नाबालिग ब्याहता के भाई वाहिद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है। जिसके उम्र सत्यापन को ले पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए मंगलवार को मोतिहारी भेजा है।
-9 वीं में पढ़ती है नाबालिग
इस मामले को ले थाना के श्रीपुर बसंतपुर गांव निवासी वाहिद अंसारी के दिये आवेदन के अनुसार उसकी बहन दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय के वर्ग नौवीं की छात्रा है। जिसे जबरन शादी के नियत से ले जाया गया। जो महज पन्द्रह वर्ष की है। जबकि नाबालिग छात्रा के पिता साकिर अंसारी व निकाह पढ़ाने वाले लालसरैया मस्ज़िद के इमाम इस निकाह के काजी इमाम आफताब आलम ने लड़की की उम्र 18 व लड़के का उम्र 21 वर्ष बता 21551 रुपये मेहर की रकम बांध गवाहों के मौजूदगी में निकाह करा दिया। निकाहनामा में रंजीता निवासी याकूब आलम,नबी हुसैन,जमालुद्दीन आलम का नाम गवाह में दर्ज है। पर नाबालिग छात्रा के उम्र प्रमाण पत्र व हाई स्कूल में लिखाये गए जन्मतिथि के अनुसार उसकी उम्र अभी 15 वर्ष दर्ज है। वही इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बाल विवाह करने के मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल कराया जा रहा है। जिसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS