ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
संसद मे प्रस्ताव लाकर एक्ट को प्रभावी बनाने तक जारी रहेगा संघर्ष
By Deshwani | Publish Date: 2/4/2018 6:40:37 PM
संसद मे प्रस्ताव लाकर एक्ट को प्रभावी बनाने तक जारी रहेगा संघर्ष

मोतिहारी।
भारतबंद का सोमवार को मोतिहारी में व्यापक असर रहा। शहर की सभी दुकानें शाम तक बंद रही। रेल व सड़क यातायात भी जाम रही। दोपहर तक कार्यकर्ता लाठी डंडे लेकर दौड़ते देखे गये। सभी शहर के सभी चौक चौराहों को टायर जलाकर जाम कर दिया गया था।
भीम आर्मी के संतोष मोहन देव ने प्रेस विज्ञप्ति देकर बताया है कि आज सुबह 8:30 बजे से 3 बजे तक शहर के चांदमारी चाैक पर हजारों की संख्या में अनु. जाति/ जनजाति के लोग सड़को पर उतर आए। जिसमें छात्र नायक धमेन्द्र कुमार, विजय कुमार, शैलेश कुमार, अभिषेक कुमार, राजा कुमार, छोटन पासवान, मिथेश राम, अवनीश कुमार, प्रेम कुमार बैठा, अंगद कुमार, सोनू कुमार, किरण राम, रवि रंजन कुमार, राजाबाबू, लालबाबू राम, प्रिंस कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, अमन राज, सत्येन्द्र कुमार बैठा, राजू राम, महेश बैठा, शिवम कुमार सहित हजारों लोग शांति पूर्वक बंद को सफल बनाया।
एनसीडीएच आर के जिला संयोजक राजू बैठा ने प्रेस विज्ञप्ति देकर कहा है कि अनु. जाति/ जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बंद किया गया। आज सुबह 7:30 बजे से 2 बजे तक बरियारपुर एनएच 28 लोग सड़क पर उतर आए। बंद को एेतिहासिक बताते हुए श्री बैठा ने कहा कि जब तक एससी एटी एक्ट को सरकार संसद में प्रस्ताव लाकर पारित नहीं करती तबतक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS