ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
आरा के शहीद पत्रकारों को रक्सौल में दी गयी श्रर्द्धांजलि, आश्रितों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग
By Deshwani | Publish Date: 30/3/2018 6:35:05 PM
आरा के शहीद पत्रकारों को रक्सौल में दी गयी श्रर्द्धांजलि, आश्रितों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग

पत्रकारों का रक्सौल में काली पट्टी बांध सांकेतिक धरना।

 रक्सौल। अनिल कुमार।

गत 25 मार्च को आरा में पूर्व मुखिया पति व अन्य द्वारा 2 पत्रकारों की हत्या के विरोध में गुरुवार को पत्रकारों का एक शिष्टमंडल द्वारा एनयूजेआई के बैनर तले काली पट्टी बांध सभा की गयी। दिवंगत पत्रकारों के प्रति श्रर्द्धाजंलि अर्पित कर पत्रकार सांकेतिक धरना पर बैठ पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की गयी। सभा अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा के नेतृत्व में हुई।
दिवंगत पत्रकारों को भावभीनी श्रर्द्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि हमारे पत्रकार शहीद हुए हैं। उनकी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। वहीं इसके बाद शिष्टमंडल द्वारा स्थानीय अनुमण्डल पदाधिकारी श्रीप्रकाश से मिल महामहिम राज्यपाल के नाम से एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें यह मांग की गयी है कि सरकार आरा के दो पत्रकारों की हत्या के बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी अविलंब करें। पत्रकारों से संबंधित सभी मामलों का स्पीडी ट्रायल चलाई जाए। पीड़ित पत्रकारों के परिवार को 25-25 लाख रुपये मुआवजा के साथ एक आश्रित को सरकारी नौकरी व उनके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जाए। बिहार पत्रकार सुरक्षा कानून बना कर उसे अविलंब लागू किया जाए व जरूरतमंद पत्रकारों के मांग पर शीघ्र शस्त्र अनुज्ञप्ति प्रदान की जाए।  मौके पर रामपुकार सिंह, अनिल कुमार, नूतन चंद्र त्रिवेदी, धनंजय मिश्रा, जय प्रकाश गुप्ता, जयनारायण प्रसाद, जितेंद्र कुमार, अशोक सिंह, दीपक अग्निरथ, अमरदीप गुप्ता, राजेश केशरीवाल, ऋषिकेश आज़ाद, अभिषेक पांडेय, संदीप कुमार, अनिकेत कुमार सिंह, नवीन सिंह,  लव कुमार चौबे,पप्पु कुमार गिरि, रवि रंजन वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, एम. कुमार, राकेश कुमार, अर्जुन तिवारी, सुबोध कुमार, सत्यप्रकाश कुमार,अनुज कुमार, संजय कुशवाहा व तरुष कुमार आदि उपस्थित थे।                                                                            

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS