ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
इंदिरा आवास के दोहरा लाभ देने का आरोप, उपप्रमुख पति ने दिया जांच का आवेदन
By Deshwani | Publish Date: 29/3/2018 7:28:49 PM
इंदिरा आवास के दोहरा लाभ देने का आरोप, उपप्रमुख पति ने दिया जांच का आवेदन

मोतिहारीं। सुगौली। शिवेश झा।
 
प्रखंड की माली पंचायत में आवास सहायक की कथित मिलीभगत से दर्जनों लाभार्थियों को इंदिरा आवास का दोहरा लाभ दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप लगाया गया है कि मोतिहारी नगरपालिका मतदाता सूची में दर्ज लाभुक को भी दोहरा लाभ दिए जाने में नाम दर्ज है। इसको लेकर प्रखंड उप प्रमुख पति बिंदा सहनी ने बीडीओ सहित जिले के कई वरीय अधिकारियों को पत्र भेज जांच की गुहार की है। मामले को लेकर दर्जनों दोहरा लाभ लिए इंदिरा आवास के लाभुकों की सूची सहित लोक जन शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय से भी मामले की जांच को आवेदन दिया है। उनके द्वारा दिये गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि माली पंचायत मुखिया महेश सहनी ने आवास सहायक अमित कुमार के साथ कथित मिलीभगत कर मोतिहारी की वार्ड संख्या 32 में अगरवा मुहल्ले के स्थायी निवासी है। जहां के मतदाता सूची के क्रमांक 3221 पर गृह संख्या 12 में कामेश्वर कुमार तथा उनकी पत्नी का क्रमांक संख्या 3954 गृह संख्या 01 पर दर्ज है। इसके साथ ही रामाधार सहनी, रामचन्द्र सहनी, मुन्नी देवी, बदुरी सहनी, होरिल सहनी, रामसागर सहनी, शोभा देवी सहित बड़ी संख्या में अन्य को भी इंदिरा आवास का दोहरा लाभ दिया गया है। जिन्हें पूर्व में वर्ष 2004 से लेकर 08 के बीच इंदिरा आवास का लाभ मिल चुका है। जिन्हें फिर से वर्ष 2016-17 में इंदिरा आवास का लाभ दिया दिया गया है। इस बाबत बीडीओ रमण कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड उप प्रमुख पति का आवेदन प्राप्त हुआ है। आवास कर्मी हड़ताल पर है। उनके आते ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS