ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
देवी मॉं दुर्गा की प्रतिमा का हुआ विसर्जन
By Deshwani | Publish Date: 28/3/2018 8:08:39 PM
देवी मॉं दुर्गा की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

प्रतिमा विसर्जन में जुलूस में शामिल श्रद्धालु।

मोतिहारी। सुगौली। शिवेश झा।
भारी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच थाना के डुमरी में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा का बुधवार को सिकरहना नदी में विसर्जन किया गया। चैत्र दशहरा में थाना के एकमात्र डुमरी में माँ दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं का प्रतिमा भी स्थापित किया गया था। डुमरी से विसर्जन के लिए निकला जुलूस सुकुलपाकड़ गांव होते हुए राजमार्ग 28 ए पर सिकरहना नदी में विसर्जित किया गया। जुलूस को ले थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में कई अन्य पुलिस अधिकारी,दंडाधिकारी सहित बड़ी संख्या में जिला से आये सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। सिकरहना स्थित नदी घाट पर सैकड़ों भक्तों ने माँ दुर्गा की प्रतिमा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर अंतिम विदाई दी। विसर्जन में आयोजन समिति के मुख्य रूप से चोकट सहनी, मुनिलाल सहनी, राजकुमार सहनी, नयन कुमार,शत्रुघ्न सहनी आदि शामिल थे। वही पुलिस अधिकारियों में पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सुमन,पुअनि सत्येंद्र नारायण सिंह,लालदेव प्रसाद यादव,अमानुल्लाह खान,रविन्द्र सहनी, प्रदीप कुमार,दीपू पांडेय सहित कई अन्य शामिल थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS