ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
चैम्बर के नये अध्यक्ष मनीष कुमार व महासचिव रामभजन ने किया वादा - व्यवसायियों के हित को हमेशा रहेंगे तत्पर
By Deshwani | Publish Date: 27/3/2018 7:01:19 PM
चैम्बर के नये अध्यक्ष मनीष कुमार व महासचिव रामभजन ने किया वादा - व्यवसायियों के हित को हमेशा रहेंगे तत्पर

एसबीआई बापूधाम मोतिहारी शाखा की प्रबंधक श्रीमती दीप्ति शारण सम्मानित होते हुए।

देशवाणी न्यूज नेटवर्क।
 
मोतिहारी। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक सह पदस्थापन समारोह का आयोजन रविवार संध्या जॉनपुल स्थित एक आवासीय होटल किया गया। समारोह में सत्र 2017-18 की गतिविधियों के रिपोर्ट की सचित्र प्रस्तुति महासचिव डॉ. विवेक गौरव ने प्रोजेक्टर के माध्यम से किया। सत्र 2018 के लिए मनीष कुमार अध्यक्ष व रामभजन महासचिव ने पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान चैम्बर से जुड़े नये सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करनेवाले नागरिकों को सम्मानित किया गया। इसमें उत्कृष्ट नागरिक संजय कुमार, शाखा प्रबंधक दीप्ति शरण व नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार का नाम शामिल हैं। सत्र 2018 के लिए मनीष कुमार अध्यक्ष व रामभजन महासचिव ने पदभार ग्रहण किया। नई कार्यकारिणी के सदस्यों का परिचय विशेषाधिकार समिति के संयोजक सुधीर अग्रवाल ने कराया। कार्यकारिणी सदस्यों में सुधीर गुप्ता व हेमंत कुमार को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि व्यवसायियों के मान-सम्मान बढ़ाने के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। महासचिव रामभजन ने व्यवसायियों के हित में हमेशा काम करने के प्रति प्रतिबद्धता जतायी। अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ज्वेलर्स ने वरीय सदस्यों को पुरस्कृत किया। जिप अध्यक्ष प्रियंका जयसवाल ने रेडक्रॉस सोसायटी को प्रदान की गयी शव प्रतिरक्षण पेटी,नि:शुल्क ऑक्सीजन गैस सेवा, प्राथमिक चिकित्सा पेटी जैसे समाज को मिलनेवाले लाभ की प्रशंसा कीं। मुख्य वक्ता पंकज कुमार ने गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए निचले तबके के व्यक्तियों तक सभी प्रकार की सुविधाएं पहुंचाने की जरूरत बतायी। संचालन संस्थापक अध्यक्ष वीरेन्द्र जालान व रवि लोहिया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अमरनाथ साहू ने किया।
 

मोतिहारी के नगर थाना इंस्पेक्टर आनंद कुमार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया सम्मानित।
 
मौके पर पूर्व विधायक पवन कुमार जयसवाल, विभूतिनारायण सिंह, मनमोहन शर्मा, दीपक कुमार, रवि केजरीवाल, डॉ. सच्चिदानंद पटेल, संजय जायसवाल, अनुपम कुमार, संजीव रंजन,अंकुर कुमार, राहुल अग्रवाल, सुधांशु रंजन,तारकेश्वर नाथ केडिया, विनोद कुमार आदि थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS