ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रेल से जुड़ी समस्याओं को लेकर सीमा जागरण व ग्राम स्वराज मंच ने दिया धरना
By Deshwani | Publish Date: 23/3/2018 7:51:01 PM
रेल से जुड़ी समस्याओं को लेकर सीमा जागरण व ग्राम स्वराज मंच ने दिया धरना

रक्सौल। अनिल कुमार

सीमा जागरण मंच व ग्राम स्वराज मंच द्वारा रेल से जुड़ी जन समस्याओं को लेकर रक्सौल रेल परिसर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया। बता दें कि पूर्व.मध्य रेलवे के समस्तीपुर मण्डल अंतर्गत रक्सौल,सीतामढ़ी व रक्सौल, मुजफ्फरपुर रेलखण्ड पर सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रबंधनीय अक्षमता का शिकार बना हुआ है। जिसमें सुधार व जनसुविधा के दृष्टिकोण से ट्रेनों की समय सारणी अनुसार परिचालन की मांग करते हुए रक्सौल के स्टेशन प्रबंधक पीएनपी श्रीवास्तव को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। सीमा जागरण मंच के प्रांतीय नेता महेश अग्रवाल व ग्राम स्वराज मंच के अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो व्यापक आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि रक्सौल की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री अग्रवाल ने मांग की कि मुजफरपुर-रक्सौल रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन संख्या 55226 का रक्सौल जंक्शन से प्रस्थान का समय सुबह के पौने छह बजे की बजाए 7 बजे से 8 बजे  के बीच सुनिश्चित किया जाए। वहीं, मुजफरपुर से खुलने वाली 55225 पैसेंजर ट्रेन का वहां से प्रस्थान समय 6 बजे की जगह सन्ध्या 3 बजे से 4 बजे के बीच सुनिश्चित किया जाए, ताकि मोतिहारी से आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा हो। उन्होंने रक्सौल- नरकटियागंज वाया सिकटा के बीच अविलम्ब ट्रेन परिचालन शुरू कराने की मांग की । साथ ही आमान परिवर्तन में घटिया निर्माण में लापरवाही को लेकर चिन्हित दोषी पदधारकों व निर्माण एजेंसी पर कठोर दण्डनात्मक कार्रवाई की आवाज भी उठाई। वहीं ग्राम स्वराज मंच के अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि इस रेलखण्ड पर अमान परिवर्तन के पूर्व छह जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन हुआ करती थी, लेकिन इन दिनों रेल यात्रा त्रासदीपूर्ण हो गई है। कोई टाइम टेबल मेंटेन नहीं हो रहा। इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक पीएनपी श्रीवास्तव ने आश्वाशन दिया कि समस्याओं को शीघ्र हल करने की पहल होगी। एक अप्रैल से नियमित परिचालन सुनिश्चित  किया जाएगा। धरना में प्रभुनाथ प्रसाद, रणजीत सिंह, राजकुमार गुप्ता, पूर्णिमा भारतीए सन्नी पटेल, ओम ठाकुर, नितेश कुमार पटेल, रामजीवन बैठा, सुनील कुमार, चन्दन प्रसाद, शिव शंकर राम, दिनेश दास, सत्येंद्र साह, पारस पासवान, पप्पु प्रसाद, विजय तिवारी, कामेश्वर महतो, गौरी शंकर साह, पूर्व मुखिया रोबैदा खातून, कैलाश ठाकुर, गोरख राम, राजेश्वर पासवान, भोला राम आदि शामिल हुए।।                                    

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS