ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
वर्ल्ड वाटर डे पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने बनाई कलाकृति,हुई सराहना
By Deshwani | Publish Date: 22/3/2018 7:51:00 PM
वर्ल्ड वाटर डे पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने बनाई कलाकृति,हुई सराहना

घोड़ासहन। राजू सिंह

 वर्ल्ड वॉटर डे (विश्व जल दिवस) पर बिहार के प्रसिद्ध युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बुधवार को घोड़ासहन में अपनी सैंड आर्ट के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण का सन्देश दिया। उक्त अवसर पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने लोगों को बताया की संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के हर नौवें शख्स के पास पीने के साफ पानी का अभाव है। इसकी वजह से हर साल लाखों लोग बीमारियों का शिकार होते हैं और उनकी मौत हो जाती है। वर्ल्ड वाटर डे की हर साल एक थीम तय की जाती है। इस साल की थीम है- नेचर फरॉम वाटर यानी प्रकृति से जल। एक अनुमान के मुताबिक भारत में ही करीब 16 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें पीने का साफ पानी नहीं मिल पाता। मौके पर उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों सहित आम लोगों ने भी मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना करते अपनी सेलफोन में तस्वीर भी उतारते नजर आये।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS