ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
बिहार दिवस: विद्यालयों में रंगोली, पेंटिंग, क्विज भाषण प्रतियोगिता आयोजित
By Deshwani | Publish Date: 22/3/2018 7:41:07 PM
बिहार दिवस: विद्यालयों में रंगोली, पेंटिंग, क्विज भाषण प्रतियोगिता आयोजित

चिरैया। अर्चना रंजन

 106 वें  बिहार दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय से लेकर गांव तक सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में रंगोली बनाकर और दीप जलाकर बिहार दिवस उत्सव मनाया। इस कड़ी में प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सीमा कुमारी, अंचल कार्यालय में मो. रेयाज शाहिद,  सीडीपीओ कार्यालय में रीना सिंह, बीआरसी कार्यालय में सत्येंद्र नारायण सिंह, पीएचसी डॉ. श्याम पासवान, एसबीआई चिरैया में मो. अरशद हुसैन, ग्रामीण बैंक में शशिभूषण कुमार, चिरैया थाना पर अवधेश कुमार व शिकारगंज थाना पर जितेंद्र महतो की उपस्थिति में कार्यालय कर्मियों ने रंगोली बनाई व 106 दीप जलाया गया। वहीं प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में भी बिहार दिवस के अवसर पर सुबह में प्रभातफेरी निकाली गई व कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें वाद-संवाद, रंगोली, पेंटिंग, चित्रकला, क्विज व भाषण आदि पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि सुबह में विद्यालयों के शिक्षकों ने सर्वप्रथम पोषक क्षेत्र में बच्चों के साथ प्रभातफेरी निकाल स्वच्छता व शौचमुक्त बिहार के नारे लगाए। वहीं शिक्षकों ने बच्चों व उनके अभिभावकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया तथा खुले में शौच नहीं करने व खुले में शौच से होने वाली बीमारियों व हानियों के बारे में बताया। इस कड़ी में जीआईएमएस चिरैया में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ खुर्शीद आलम ने विद्यालय भवन को इलेक्ट्रिक  झालर से सजा रखा था जो देखने योग्य था। वहीं इस कड़ी में जीएमएस खड़तरी, जीएमएस लालबेगिया, जीएमएस सरौगढ़,  यूएमएस सेनुवरिया हिंदी, यूएमएस सरसावा घाट, यूएमएस बैधनाथपुर, जीपीएस सेनुवरिया उर्दू, जीपीएस खड़तरी उर्दू में विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मीनारायण निषाद, जयप्रकाश नारायण, संजय कुमार निराला, धीरेंद्र कुमार सिंह, रामकिशुन राम, साहेब बैठा, मो. नईमुद्दीन, संगीता कुमारी आदि सहित सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर और 106 दीप जलाकर बिहार दिवस का उत्सव मनाया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS