ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
युवती ने किया आर्केस्ट्रा संचालक के चंगुल से भागने का प्रयास, पहुंची पुलिस
By Deshwani | Publish Date: 21/3/2018 7:08:52 PM
युवती ने किया आर्केस्ट्रा संचालक के चंगुल से भागने का प्रयास, पहुंची पुलिस

पीपराकोठी। माला सिन्हा

 थाना क्षेत्र में इन दिनों बगैर पंजीकृत आर्केस्ट्रा की बाढ़ सी आ गई है. सभी आर्केस्ट्रा राजमार्ग कोटवा से चंद्रहियां तक करीब दर्जन भर संचालित है जो बिना निबंधन के बेरोक टोक चल रहे हैं. वही यहां पर रखे गए कलाकार को कोलकाता से बहलाफुसला कर लाया जाता है. इसमें अधिकांश नाबालिग हैं. संचालक द्वारा कम पैसे दिया जाता हैं और ऊपर से इनका शारीरिक शोषण भी किया जाता है. ये युवतियां अगर जाना भी चाहती है तो उन्हें जबरन रोक कर रखा जाता है. खासकर इसके ग्रुप में एक महिला भी शामिल होती है जो उन्हें कोलकाता से फंसाकर लाने में सहायता करती है और उनपर चौबीस घंटे निगरानी भी रखती है. इसका खुलासा बुधवार को तब हुआ जब राजमार्ग 28, बंगरी ओवरब्रिज के समीप एक आर्केस्ट्रा में बहलाफुसला कर लाई गई बंगाल के घटककुकर की रहने वाली टुम्पा नामक युवती ने सुबह करीब तीन बजे टाट को तोड़ते हुए भाग निकली. भागने की सूचना पर आर्केस्ट्रा के सभी सदस्य पीपराकोठी मुख्य चौराहा से पकड़कर ले गये. स्थानीय लोग के द्वारा मामले को सार्वजनिक होते व युवती द्वारा पुलिस में जाने की बात पर संचालक युवती को बंगाल भेजने के लिए मोतिहारी ले जाया गया है. गौरतलब हो कि क्षेत्र में करीब दर्जन भर आर्केस्ट्रा चल रहे हैं और सभी में करीब इसी तरह की स्थिति है.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS