ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
किसानों की उन्नति के बिना देश का विकास संभव नहीं: पीएम
By Deshwani | Publish Date: 17/3/2018 6:59:27 PM
किसानों की उन्नति के बिना देश का विकास संभव नहीं: पीएम

- केविके में मौजूद किसानों ने लाइव प्रसारण से सुना पीएम का संबोधन, मौजूद रहे विधायक सचिन्द्र

पीपराकोठी । माला सिन्हा

 किसानों की उन्नति के बिना देश का विकास संभव नहीं है. किसान अन्न का उत्पादन करते हैं. किसानों की आर्थिक आमदनी दुगुनी करने के लिए सरकार पहल कर रही है. सबसे पहले मिट्टी जांच कर उसकी उर्वरा शक्ति की पहचान कर आवश्यता अनुसार उर्वरक की मात्रा दें, ताकि जमीन की उर्वरा शक्ति मजबूत हो और किसान अधिक मात्रा में अन्न का उत्पादन करें. उक्त बातें दिल्ली के पूसा में आयोजित किसान उन्नति मेला 2018 से सीधा प्रसारण के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी ने कही. जिसे स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में दिखाये जा रहे समारोह में हजारों के तादाद में पहुंचे किसानों ने सुना. कार्यक्रम की अध्यक्षता केसरिया विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने की. जबकि संचालन केविके के कार्यक्रम समन्वयक डॉ केके ने किया. पीएम श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेला भारत के भाग्य का मेला है. क्योंकि भारत का भाग्य किसान और गांव हैं. इस मेले में किसानों को प्रशिक्षित करने का प्रयास है. हमलोग दूसरी कृषि क्रांति की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं. भारत की आर्थिक धूरी किसान एवं गांवों से जुड़ा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये विधायक श्री सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चम्पारण के लाल कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह किसानों के उत्थान के प्रयासरत हैं. उन्होंने बताया कि आज भी कृषिमंत्री के प्रयास से बिहार मेंं चार नये कृषि विज्ञान केन्द्र  मिला है. जिसमें से एक पूर्वी चम्पारण का पहाड़पुर शामिल है. उन्होंने किसानों को एफपीओ से जूड़कर सामूहिक खेती करने की सलाह दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमलोग बन्द चीनी मिल खोलने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उद्योगपति राजी नहीं हो रहा है, क्योंकि यह घाटे का व्यसाय है. इस लिए किसान डेयरी से जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ाये. मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ आरबी शर्मा, अवधेश सिंह, मनोरंजन सिंह, भजपा प्रखंड अध्यक्ष कुमार राजेश सिंह, प्रखंड महासचिव उमाशंकर शर्मा, डॉ नीलम कुमारी आदि मौजूद थे.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS