ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर वितरण में अनियमितता,प्रखंड प्रमुख की जांच में खुलासा
By Deshwani | Publish Date: 17/3/2018 6:53:45 PM
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर वितरण में अनियमितता,प्रखंड प्रमुख की जांच में खुलासा

सुगौली। शिवेश झा

जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टेक होम राशन के वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर हुई। टेक होम राशन वितरण की जांच हेतु बनी जिला स्तरीय टीम के पदाधिकारी नदारद थे। जांच टीम में एसएफसी के जिला प्रबंधक तथा सुगौली सीओ को नियुक्त किया गया था। इसको लेकर प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने टेक होम राशन का प्रखंड की उतरी श्रीपुर पंचायत सहित विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिसमें बड़े पैमाने पर राशन वितरण में अनियमितता उजागर हुई। प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या- 61 पर बारह बजे से शुरु हुआ वितरण सवा बारह में समाप्त पाया गया। जबकि केन्द्र संख्या 62 पर आधे से भी कम खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था। वहीं केन्द्र संख्या 57 पर कुपोषित,गर्भवती व समान्य लाभुकों के लिए एक समान खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था थी। वजन के लिए विभाग से प्राप्त कांटा नदारद था। केन्द्र संख्या 56 पर करीब 1 बजे पहुंची प्रखंड प्रमुख को सेविका रेणु प्रभा ने बताया कि वितरण कर दिया गया है। वितरण पंजी घर पर है। केन्द्र संख्या 59 पर पहुंचे लाभार्थियों में सहीना खातुन, रूकसना खातुन,जलेखा खातून आदि ने कम वजन में मिल रहे राशन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि राशन के नाम पर भीख दी जा रही है। वहीं सेविका मंजुला शर्मा ने बताया कि कि दो दिन पूर्व से इस नए भवन में केंद्र चल रहा है। जिससे तराजू सहित अन्य सामान का अभाव है। इसके बाद केन्द्र संख्या 58 पर वितरण पंजी के निरीक्षण में खाद्यान्न की मात्रा अंकित नहीं थी। इसको लेकर प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने बताया कि प्रखंड के किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र की अधिकारियों द्वारा जांच नहीं की जाती है। इससे केन्द्र पर बच्चों को मिलने वाला मध्याह्न भोजन सहित टीएचआर के वितरण में एक बड़ी राशि की लूट कर ली जाती है। जांच में इन केंद्रों के विरुद्ध पाई गई अनियमितता को लेकर वरीय अधिकारियों को लिखा जाएगा। उत्तरी श्रीपुर की महिला पर्यवेक्षक चंदा कुमारी ने बताया कि उनको जांच करना है अपना करें। वहीं इस बाबत बीडीओ सह सीडीपीओ रमन कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS