ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
चकिया में गाजे-बाजे संग निकली बरात, पांच जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
By Deshwani | Publish Date: 11/3/2018 9:24:27 PM
चकिया में गाजे-बाजे संग निकली बरात, पांच जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

चकिया। रूबी सिंह

चंपारण युवा संघ के तत्वावधान में रविवार को चकिया बलखाना मन्दिर परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें पांच जोड़े परिणय सूत्र में बंधे । यहां धर्म मजहब की कोई दीवारें नहीं थी । एक ही मंच पर एक तरफ हिंदू रीति-रिवाज के साथ आचार्य पुरोहित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कन्याओं का विवाह संपन्न कराया तो उसी मंच पर दूसरी तरफ निकाह की आयतें भी गूंजते रहा । परिणय सूत्र मे बंधे जोडे ने साथ  जीने मरने की कसमें खाई। शहर के मध्य विद्यालय बालक के प्रांगण से गाजे-बाजे घोड़े के साथ अलग-अलग रथ  पर सजधज कर बारात निकली। इस अनोखे बारात की एक झलक पाने के लिए शहर वासी बेताब दिखे। बारात  शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बलखाना  देवी मंदिर परिसर स्थित विवाह  स्थल पहुंची। जो बाराती थे वही शराती भी। महिलाएं मांगलिक गीत गा रही थी तो दूसरी तरफ डीजे धूम मचा रखा था । विवाह बंधन में गोपाल सहनी संग शोभा कुमारी, मुकेश कुमार संग संजू कुमारी,छोटेलाल साह संग संगीता, अमीर भगत संग रंजू कुमारी, मो०उमर हमराह जासमीन खातून परिणय सूत्र में बंधे । कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक श्याम बाबू यादव ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान विधायक ने कहा कि आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर सामूहिक रूप से दहेज मुक्त शादी विवाह का आयोजन किया जाएगा।
 सामूहिक विवाह के आयोजक सह चंपारण युवा संघ के अध्यक्ष रवि सर्राफ उर्फ लाला,उपाध्यक्ष विशाल कुमार, पप्पू कुमार, अभिमन्यु कुमार, आर पांडे' करण कुमार ,विजय सिंह राठौर, पवन सराफ, नीरज यादव, विजय सर्राफ, पिंकू सिंह व्यास, अनीता शर्मा, राजकुमार साह, सुनीता शर्मा उर्फ सोनी, कुंदन कुमार पासवान ,मनोज सहनी, अजय सम्राट सहित अन्य को अच्छे आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर मोतिहारी लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी विनोद श्रीवास्तव, नपं अध्यक्ष हरजीत सिंह , उपाध्यक्ष सुभाष यादव , लखन पटेल, विनय कुशवाहा, अनिल यादव, मनोज सहनी,  शत्रुधन प्रसाद, माधव मधुकर, कौशर राजा सहित अन्य मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS