ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
हर व्यक्ति को महीने में कम से कम एक दिन रखना चाहिए डिजिटल उपवास: डीआईजी
By Deshwani | Publish Date: 11/3/2018 8:51:55 PM
हर व्यक्ति को महीने में कम से कम एक दिन रखना चाहिए डिजिटल उपवास: डीआईजी

रक्सौल। अनिल कुमार

शहर के कौड़िहार रोड स्थित संत माइकल स्कूल की दूसरी सालगिरह मनाई गई। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तिरहुत सह बेतिया प्रक्षेत्र के डीआईजी अनिल कुमार सिंह व चंपारण के प्रथम आईएएस आईसी कुँअर के साथ उक्त स्कूल के डायरेक्टर अजित कुमार एवं प्रो०अनिल कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से उद्धघाटन किया। डीआईजी अनिल कुमार को स्कूल प्रबंधन द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। जिसमें स्कूल के बच्चों ने नाटक के माध्यम से देश में एकता बनाने का संदेश दिया। इसमें एक माँ-बेटे की कहानी भी दर्शाई गई। एक माँ का अपने बेटे के प्रति कितनी सहानुभूति होती है। पर वहीं बेटा अपनी माँ को वृद्धाश्रम में छोड़कर किस तरह अपने निजी जीवन में व्यस्त हो जाता है। उसी बेटे की आस में माँ हमेशा तड़पती रहती है कि उसका बेटा आयेगा और इस आश्रम से उसे अपने साथ ले जायेगा। लेकिन उसका बेटा 45 दिनों के बाद भी नहीं आया और उसी सोच में वो माँ मर जाती है। उसके बाद डीआईजी श्री सिंह ने उक्त कार्यक्रम में कहा कि मैं जब भी किसी स्कूल के कार्यक्रम में जाता हूँ तो अपने बचपन की पुरानी यादों में खो जाता हूँ। इस स्कूल के बच्चों द्वारा जो भी कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई वे काफी सराहनीय है। हर बच्चे को अपनी सोच ऊँची रखनी चाहिए। विद्यालय में ऐसी शिक्षा होनी चाहिए कि हर बच्चे का व्यवहार हमेशा सभी के प्रति सहानुभूति भरा होनी चाहिए। हमारी राय है कि हर व्यक्ति को महीने में काम-से-कम एक दिन का डिजिटल उपवास रखना चाहिए। साथ ही हर बच्चे को सप्ताह में एक दिन कंप्यूटर व मोबाईल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आप जिस दिन डिजिटल उपवास रखते ठीक उसके अगले दिन देखिये किस तरह तरोताजा महसूस करते हैं। उक्त मौके पर प्रो०चंद्रमा सिंह, एसडीपीओ राकेश कुमार, इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा मौजूद थे।    

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS