ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 12 से होगी वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा
By Deshwani | Publish Date: 11/3/2018 7:11:53 PM
प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 12 से होगी वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा

चिरैया। अर्चना रंजन

प्रखंड के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक में अध्ययनरत छात्र-छत्राओं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 12 मार्च से 18 मार्च 2018 की अवधि में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस बावत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बच्चों के वार्षिक मूल्यांकन के लिए जिले द्वारा निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र-सह-उतर पुस्तिका की आपूर्ति बीआरसी कार्यालय चिरैया  में रविवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों को प्राप्त करा दी गई है। उन्होंने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह द्वारा मूल्यांकन के लिए  कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 1 बजे अपराह्न से 3 बजे अपराह्न तक ली जाएगी। इस कड़ी में दिनांक 12 मार्च 18 सोमवार को प्रथम पाली में कक्षा 1 से 5  व द्वितीय पाली में कक्षा 6 से 8 के लिए हिंदी व उर्दू की परीक्षा संचालित की जाएगी। वहीं 13 मार्च मंगलवार को प्रथम पाली में वर्ग 1 से 5  व द्वितीय पाली में कक्षा 6 से 8 के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा, 14 मार्च बुधवार को प्रथम पाली में वर्ग 1 से 5  व द्वितीय पाली में कक्षा 6 से 8 के लिए गणित विषय की परीक्षा, 15 मार्च 18 गुरुवार को प्रथम पाली में कक्षा 3 से 8 के लिए सामाजिक विज्ञान व द्वितीय पाली में कक्षा 6 से 8 के लिए  विज्ञान की परीक्षा, 16 मार्च 18 शुक्रवार को सह-शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन तथा 17 मार्च शनिवार को प्रथम पाली में कक्षा 3 से 8 के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी व द्वितीय पाली में कक्षा 6 से 8 के लिए संस्कृत व अन्य विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं 18 मार्च रविवार को मदरसा व उर्दू विद्यालयों के लिए सह-शैक्षिक गतिविधियों का मूल्यांकन विद्यालय प्रधान द्वारा अनुलग्नक 1 में दिए गए निदेश के अनुरूप सुनिश्चित किया जाएगा। बता दें कि प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पत्र वितरण बीआरसी में बीआरपी अंजनी कुमार, कार्तिक कुमार व राजकपूर के नेतृत्व में किया गया। जहां प्रखंड के सभी नौ संकुल समन्वयक उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS