ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
रुद्र महायज्ञ सह शिव कथा महापुराण में उमड़े श्रद्धालु, उठाया रासलीला का लुत्फ
By Deshwani | Publish Date: 10/3/2018 7:10:53 PM
रुद्र महायज्ञ सह शिव कथा महापुराण में उमड़े श्रद्धालु, उठाया रासलीला का लुत्फ

रक्सौल। अनिल कुमार

पनघट पर कन्हैया किसी गोपी, कभी मुस्काये, कभी छेड़े रास करें राधा कैसे ना जले, इस गीत की धुन पर झूमते हजारों की संख्या श्रद्धालु शहर के कोइरिया टोला स्थित त्रिलोकी नाथ मंदिर परिसर में वृदावंन की रासलीला का आनंद ले रहे थे. यहां बता दें कि मंदिर परिसर में 11 दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ व शिव कथा महापुराण यज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसके तीसरे दिन से शाम में वृदांवन की रासलीला का आयोजन किया गया था. यज्ञ समिति के संयोजक ई0 जितेन्द्र कुमार ने बताया कि श्री झूले बिहारी गोपी कृष्ण रासलीला मंडल वृदावंन की टीम द्वारा रासलीला का मंचन किया जा रहा है. यज्ञ में रक्सौल के साथ-साथ खेखरिया, जोकियारी, चिकनी, पनटोका, भरतमही, हरैया,आदापुर के कई गांवों से रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्वालु भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यज्ञ स्थल पर बनी विभिन्न देवी-देवताओ की प्रतिमा लोगों के आर्कषण का मुख्य केन्द्र बनी है. यज्ञ का नेतृत्व कर रहे आचार्य गर्ग जी महाराज ने कहा कि इस इस सृष्टि पर जिस भी प्राणी ने जन्म लिया है, उसको भगवान की भक्ति करनी चाहिए, भक्त के वश में भगवान होते हैं. यदि आपने अपनी भक्ति से परम पिता परमेश्वर ने मन मिला लिया तो जिंदगी की नाव आसानी से पार हो जायेगी. यहां बता दें कि यज्ञ का समापन 17 मार्च को होगा.                                      

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS