ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
एसबीआई ने इस शिक्षिका के बचत खाता को किया होल्ड, पैसे के लिए दर-दर भटक रही
By Deshwani | Publish Date: 9/3/2018 6:33:57 PM
एसबीआई ने इस शिक्षिका के बचत खाता को किया होल्ड, पैसे के लिए दर-दर भटक रही

चिरैया। अर्चना रंजन

 प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय खड़तरी में प्रखंड शिक्षिका के पद पर कार्यरत बबिता कुमारी का चिरैया के महुअवा गांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक महुअवा शाखा  द्वारा बचत खाता पर होल्ड लगाने के कारण उक्त शिक्षिका के खाते से पैसे की निकासी नहीं हो पा रही है।  शिक्षिका बबिता कुमारी ने बताया कि वह अपने घर से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित उस बैंक में कई बार पैसे की निकासी के लिए जा चुकी है। लेकिन उक्त शाखा की लापरवाही के कारण उनके बचत खाता से पैसे की निकासी नहीं हो पा रही है। पीड़िता ने बताया कि बिना किसी सूचना व मैसेज दिए बिना उक्त शाखा ने मेरे राशि निकासी पर रोक लगा दी है। जब इसकी शिकायत के लिए शाखा प्रबंधक से मिलना चाहती हूं तो वह बैंक में नहीं मिलते है और उनके कर्मचारी शाखा प्रबंधक से मिलने की बात कह टाल-मटोल कर देते हैं। पीड़िता ने  बताया कि मेरे खाता में लगभग 1 लाख 13 हजार रुपए है। जबकि बैंक द्वारा मेरे बचत खाता पर 2 लाख रुपए तक की निकासी तक होल्ड लगा दिया गया है। काफी पूछ-ताछ के बाद शाखा के कर्मचारियों के द्वारा यह बताया गया कि आपके खाता में पैन नहीं जुड़े होने के कारण आपके खाता पर होल्ड लगया गया है। जबकि  पीड़िता का कहना है कि अगर पैन नहीं था, तो इसकी सूचना पत्र, मैसेज या फोन के माध्यम से देना चाहिए था। अगर होल्ड हीं लगाना था तो पचीस-पचास हजार रुपए तक होल्ड लगाया जाना चाहिए था। जबकि मेरे खाता में 2 लाख रुपए तक की निकासी पर होल्ड लगा दिया गया है। बैंक द्वारा कहा जा रहा है कि 2 लाख रुपए से अधिक की राशि होने पर हीं आपके खाता से निकासी संभव है। उन्होंने बताया कि मेरे पति सिपाही हैं जो बाहर में पदस्थापित हैं। मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं जो हमेशा बीमार रहते हैं। मेरे खाता में पैसा होने के बाबजूद भी बैंक की लापरवाही के कारण मेरे खाता से पैसे की निकासी नहीं हो पा रही है। अगर इस बीच पैसे के आभाव में मेरे बच्चों को कुछ भी होता है उस परिस्थिति में उक्त बैंक के शाखा प्रबंधक कब ऊपर केस दर्ज करूंगी। उनका कहना है कि अगर पैन नही था तो हमें इसकी सूचना या मैसेज दिया जानी चाहिए। लेकिन बैंक द्वारा ऐसा नहीं किया गया। साथ हीं मेरे बचत खाता में सवा लाख रुपया होने के बाबजूद भी मैं पैसे के लिए दर-दर भटक रहीं हूं। बबिता ने बताया कि अगर मेरे खाता से यथा शीघ्र होल्ड नहीं हटाया जाता है तो इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से करूंगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS