ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
तुरकौलिया बीडीओ ने छात्रों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
By Deshwani | Publish Date: 7/3/2018 6:28:37 PM
तुरकौलिया बीडीओ ने छात्रों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

मोतिहारी/तुरकौलिया। आशा कुमारी।


मिडिल स्कूल(बालक) तुरकौलिया में बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। जहाँ बीडीओ ने स्कूली बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। बीडीओ कुमुद कुमार ने कहा कि जब बच्चे स्वच्छता के प्रति जागरूक हो जाएंगे, तब परिवार स्वच्छ हो जाएगा। परिवार स्वच्छ होते ही गांव व समाज को स्वच्छ होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने छात्र-छात्राओं से हर घर में शौचालय निर्माण करने के लिए अपने टोले में लोगो को प्रेरित करने को कहा। बीडीओ ने कहा कि अंग्रेजों से आजादी दिलाने में तुरकौलिया की अहम भूमिका रही है। अब गंदगी को हटाने में भी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। स्कूल के सभी बच्चों व शिक्षकों ने गांव समाज को स्वच्छ करने का संकल्प लिया। मौके पर स्कूल के एचएम बीरेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक रविन्द्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, जावेद अहमद, रूपेश कुमार, राज किशोर राम,अनिल कुमार , गुंजा कुमारी सहित सभी शिक्षक तथा रसोईया भी उपस्थित थी। मौके पर शिक्षकों व बच्चों ने बिहार दिवस के अवसर पर तुरकौलिया को पूर्ण ओडीएफ कर लेने की बात दुहरायी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS