ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
हरसिद्धि में हुआ आदर्श विवाह, उमड़ी हजारों की भीड़
By Deshwani | Publish Date: 7/3/2018 6:27:28 PM
हरसिद्धि में हुआ आदर्श विवाह, उमड़ी हजारों की भीड़

मोतिहारी/हरसिद्धि। आशा कुमारी।

 हरसिद्धि  प्रखण्ड क्षेत्र की यादवपुर पंचायत की माई स्थान मां दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से इस वर्ष भी बुधवार को दहेज मुक्त विवाह का आयोजन किया गया । जिसमें दूल्हा- दुल्हन का एक जोड़ा परिणय सूत्र में बंध गया। उक्त दुर्गा पूजा समिति प्रत्येक वर्ष एक जोड़ा को दहेज मुक्त विवाह कराने  के लिए कृतसंकल्पित है । इसमें कमेटी के सदस्यगण जी तोड़ मेहनत कर शादी का निबंधन कर दूल्हा और दुल्हन को पूरा सामान देकर मंदिर परिसर में ही विवाह कराते हैं। यह विवाह पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बलुआ निवासी किशोर प्रसाद कुशवाहा के पुत्र मुकेश कुमार और सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर बाजार निवासी कुमारी सिंह की सुपुत्री सविता कुमारी के साथ संपन्न हुआ। विवाह अध्यक्ष शिवपूजन साह केसरी ,सचिव अजय कुमार सिंह कोषाध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा की देखरेख में यह समारोह संपन्न हुआ । समारोह में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित होकर वर-वधू को आशीर्वाद स्वरुप वस्त्र-आभूषण और कई पुरस्कार भेंट किए। अध्यक्ष शिवपूजन साह ने बताया कि इस पूजा समिति के माध्यम से दहेज मुक्त विवाह का चौथा वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ है। यहां तक दुल्हन को उपहार में पलंग, अलमीरा, तोशक, तकिया भी लोगों को सहयोग से दिया जाता है । यहां सभी लोग उपस्थित होकर वर वधू के साथ आए लोगों   का स्वागत करते हैं और नाश्ता खाना की भी व्यवस्था रहती है । मौके पर रामदेनी साह, आलोक कुमार सिंह ,सुरेंद्र पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, कौशलेश श्रीवास्तव, रजनीश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS