ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
चिरैया में पंच के घर का दरवाजा तोड़ चोरों ने 80 हजार नकद सहित एक लाख से अधिक की संपत्ति उड़ाई
By Deshwani | Publish Date: 6/3/2018 7:18:42 PM
चिरैया में पंच के घर का दरवाजा तोड़ चोरों ने 80 हजार नकद सहित एक लाख से अधिक की संपत्ति उड़ाई

चिरैया। अर्चना रंजन

थाना क्षेत्र के खड़तरी गांव में सोमवार की अर्द्धरात्रि दर्शन गिरी के घर का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने 80 हजार नकद,जेवर व कपड़े आदि लेकर चंपत हो गए। बता दें कि दर्शन गिरी सपरिवार 6 मार्च को नवासे के विवाह में शामिल होने के लिए 5 मार्च को चिरैया थाना के खोढ़ा फुलवार गए हुए थे। इसी बीच मौका पाकर सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने घर मे घुस चोरी को अंजाम दिया। बता दें की उस रात दर्शन गिरी की पत्नी सुमित्रा देवी अपने घर के दूसरे कमरे में सोई हुई थी, वहीं उनका छोटा पुत्र विनोद कुमार अपने गुमटीनुमा किराना दुकान में सोया हुआ था। सुमित्रा देवी ने बताया कि तीन बजे रात्रि को शौच के लिए उठी तो देखा कि हमारे घर का ताला टूटा हुआ है और कमरा का गेट खुला हुआ है। इसके बाद घर में घुस देखा कि पेटी का ताला तोड़ उसमें रखे सभी समान बिखरे हुए हैं। इसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इसके बाद उनके छोटे पुत्र विनोद ने इसकी सूचना अपने बड़े भाई प्रमोद गिरी को दी। चोरी की सूचना सुनते हीं सभी लोग शादी छोड़ अपने घर लौट गए। दर्शन गिरी ने बताया कि मेरी बेटी रेखा देवी अपना नथिया, टीका, पायल व मंगलसूत्र आदि सभी चोरी के डर से यहीं छोड़ शादी में गई थी। वहीं भैंस खरीदने के लिए कुछ हीं दिन पहले 50 हजार रुपया का लोन लिया था व 30 हजार रुपया मजदूरी आदि का इक्क्ठा किया था। दर्शन गिरी की पुत्रवधू और प्रमोद गिरी की पत्नी सुनीता देवी तथा पुत्रबधू व विनोद गिरी की पत्नी खुशबु देवी का कान का बाली व नाक का नथिया, लॉकेट, पायल, अंगूठी व विछिया आदि सहित सभी अच्छे-अच्छे कपड़े आदि भी चोरी कर लेने की बात बताई। बता दें कि प्रमोद गिरी उस पंचायत के वार्ड नंबर 13 से पंच पद पर निवार्चित है। उन्होंने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चिरैया थाना में एक आवेदन दिया है। वहीं थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS