ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
जानलेवा हो गया डुमरियाघाट ओवर ब्रिज के नीचे का पथ
By Deshwani | Publish Date: 5/3/2018 10:19:29 PM
जानलेवा हो गया डुमरियाघाट ओवर ब्रिज के नीचे का पथ

डुमरियाघाट ओवर ब्रिज के नीचे का पथ हुआ जर्जर

मोतिहारी। डुमरियाघाट/ सुधांशु कुमार मनीष।                                     
थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया चौक स्थित ओवरब्रिज के नीचे वाले दोनों तरफ का पथ जर्जर हो गया है। यह पथ गढ्ढे में ताब्दिल हो गया है, जिससे अये दिन दुर्घटनाये होती रहती है। इन सड़कों पर वाहनों के परिचालन जारी रखने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियो द्वरा कई बार ईंट के टुकड़ों से इसकी भराई की गई।  परंतु मार्ग में अनावरत वाहनों के परिचालन से ईंट के टुकड़े डस्ट में परिवर्तित हो गए। यहां से जब वाहनों का काफिला गुजरता है तो उड़ रही धूल से चारो तरफ अंधेरा छा जाता है।  जिससे चौक के दुकानदारों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क से उड़ रही धूल के कारण यहां के शब्जी विक्रेताओं व मिठाई विक्रेताओं को काफी परेशानी होती है। सड़क से धूल उड़कर मिठाई व शब्जी में मिल जाती है। सड़क पर बने बाड़े-बड़े गड्ढे के कारण चौबीसो घंटे जाम का नजारा दिखता है। यहा जाम में पड़कर एम्बुलेन्स में सवार कितने बीमार लोग दम भी तोड़ चुके है। कई सरकार के मंत्री व कर्मचारी भी इस सड़क से होकर गुजरते है परंतु गाढ़े को झेलते हुए आगे बढ़ जाते है। स्थानीय दुकानदार देवेंद्र मिश्रा, शिवजी प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, दिनेश प्रसाद, मंजेश सिंह, अमरेश सिंह, मुनिफ साह, विनोद गिरि, प्रमोद यादव आदि ने बताया कि जिसके लिए एक कमिटी गठित कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS