ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
पीपराकोठी में भूमि विवाद में मारपीट, महिला का दायां हाथ काटा
By Deshwani | Publish Date: 4/3/2018 6:59:51 PM
पीपराकोठी में भूमि विवाद में मारपीट, महिला का दायां हाथ काटा

पीपराकोठी। माला सिन्हा

 थाना क्षेत्र के हथियाही गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना रविवार को करीब 11 बजे के आसपास की है. इस संबंध में घायल महिला के भाई हथियाही निवासी सुनन्दा चौधरी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुनन्दा चौधरी की बहन भी हथियाही गांव में ही जमीन खरीद कर घर बना कर निवास करती है. जिस जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. जिस पर गांव के ही सबुधन चौधरी, बिंदा चौधरी, लालबाबू चौधरी, जमादार चौधरी व अरविंद चौधरी घर बना रहे थे, जिसको रोकने गयी सुरेश चौधरी की पत्नी प्रतिमा देवी की बुरी तरह से पिटाई करते हुए दबिला से दाहिना हाथ काट दिया है. छुड़ाने गई उर्मिला देवी को भी सभी ने मिलकर सर पे वार कर घायल कर दिया. इस दौरान सभी आरोपियों ने मिलकर प्रतिमा की नाक और कान के गहने नोच लिये. हल्ला सुनकर गांव के लोगों ने पहुंच कर बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया तथा घायल प्रतिमा देवी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। वही दूसरी घायल उर्मिला देवी का इलाज निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है. वहीं दूसरे पक्ष से भी स्थानीय थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है. वैसे समाचार प्रेषण तक थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS