ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
नशे की हालत में युवक ने की अंचल गार्ड के साथ हाथापाई
By Deshwani | Publish Date: 3/3/2018 6:42:01 PM
नशे की हालत में युवक ने की अंचल गार्ड के साथ हाथापाई

-ग्रामीणों ने युवक को हंगामा कर कराया मुक्त


पीपराकोठी। माला सिन्हा

स्थानीय प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त एक हवलदार सहित चार पुलिस कर्मियों के साथ नशे की हालत में पहुँचे युवक ने गाली- गलौज करते हुए हाथापाई। साथ ही प्रखंड प्रमुख के कार्यालय कक्ष का दरवाजा तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस बल ने उक्त युवक को रोक लिया। इसके बाद सैकड़ों की तादाद में मझरिया गाँव से पहुंचे महिला पुरुषों ने पहुंच कर उसे जबरन छुड़ा के ले गए. घटना शनिवार को करीब दो बजे के आसपास की है. वहीं पुलिस बल ने नशेड़ी युवक की साइकिल व मोबाइल जब्त कर लिया है. इस संबंध में हवलदार फूलदेव शर्मा ने बताया कि मैं सिपाही राजेन्द्र दास, महाबीर दास तथा नवलकिशोर सिंह के साथ ड्यूटी पर तैनात थे कि इसी बीच करीब दो बजे मझरिया निवासी रामलाल सहनी का पुत्र संतोष सहनी बुरी तरह नशे की हालत में प्रमुख कार्यालय कक्ष में समीप आकर पुलिस बल के गाली गलौज करते हुए हाथापाई करना आरंभ कर दिया. बाद में उस युवक को घेर कर उसके मोबाइल व साइकिल को जब्त कर बैठाया गया और स्थानीय थाना पुलिस व प्रभारी बीडीओ सह सीओ ललित कुमार झा को सूचना दी गई. इसी बीच मझरिया गांव के सैकड़ों की तादाद में पहुंचे महिला पुरुष जबरन उसे छुड़ाकर ले गये. इस संबंध में अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पुलिस ने स्थानीय थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. इस संबंध में प्रभारी बीडीओ सह सीओ ललित कुमार झा ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही हैं. और उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जबकि थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि अभी पीड़ित पुलिस बल द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.  सूत्रों की माने तो उक्त युवक ने एक बजे के आसपास पीपराकोठी मुख्य चौराहा पर भी नशे की हालत में हंगामा किया था, जिसे लोगों ने चौक से हटाया था और उसके बाद वह घर जाते वक्त प्रमुख कार्यालय के समीप जाकर हंगामा कर दिया.


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS