ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोदी सरकार कर रही किसानों आर्थिक उन्नति : राधामोहन
By Deshwani | Publish Date: 26/2/2018 7:09:27 PM
मोदी सरकार कर रही किसानों आर्थिक उन्नति : राधामोहन

किसानों को दी गई कौशल विकास का प्रमाण पत्र

पीपराकोठी । माला सिन्हा


 हम हिन्दू हो या मुसलमान, सिख हो या इसाई, किसी भी मजहब के हो हमारी एक जाति है और वह है किसान. 70 साल के पाप का परिणाम है कि हमारे किसानों का विकास नहीं हुआ और ना ही पिछली सरकार ने किसानों की उन्नति के लिए प्रयास किए. देश का दुर्भाग्य था कि किसानों की आमदनी बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया गया. लेकिन अब मोदी सरकार के आने पर किसानों की आर्थिक उन्नति हो रही है. हम राज्य सरकार के माध्यम से किसानों के ज्ञान को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. मोदी सरकार ने इस देश में कौशल विकास मंत्रालय स्थापित किया. जिससे बेरोगरों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो रहा है. उक्त बातें सोमवार को स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत चंपारण के गन्ना उत्पादक किसानों का सम्मान सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह के अवसर पर भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कही. कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री श्री सिंह ने की. वही सत्य साई सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक ने मंत्री श्री सिंह के साथ सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ व शाल भेट कर स्वागत किया. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बंद चीनी मिल चालू कराने का मामला न्यायालय में लंबित है. उन्होंने मौजूद किसानों को गुड़ उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि पूरे देश में अभियान चल रहा है. स्वास्थ्य के लिए भी गुड़ लाभकारी है. गोरखपुर से मोतीपुर तक 70 गुड़ प्रोसेसिंग प्लांट लगाये गए हैं, जिसमें 8 सरकारी तथा 62 किसानों द्वारा खुद लगाया गया है. उन्होंने कहा कि एक किसान अगर गुड़ प्रोसेसिंग प्लांट नहीं लगा सकते तो समूह बनाकर प्लांट स्थापित कर अपनी आर्थिक विकास कर सकते हैं. मिश्रित खेती पर जोर देते हुए कहा कि गन्ने के साथ आलू, धान के साथ मछली, इमारती लकड़ी, टिशू कल्चर केला की खेती, बांस की खेती किया जा सकता है. इसके प्रोत्साहन के लिए सरकार भी प्रयास कर रही है. दो माह बाद बॉस की नर्सरी केविके में उपलब्ध रहेगी, जहां से बीज किसान ले सकते हैं. उन्होंने जीरो टिलेज मशीन से गेंहू की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के दौरान तीन सौ किसानों को कौशल विकास का प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर केविके के कार्यक्रम समन्यवयक डॉ केके झा, जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, चन्द्रकिशोर मिश्रा, पूर्व विधायक कृष्णनंदन पासवान, डॉ लालबाबू प्रसाद, वैज्ञानिक डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ आरबी शर्मा, मनोरंजन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS