ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
नगर पंचायत ने खरीदी गई विवादित जमीन से खींचा हाथ, राशि लौटाने का नोटिस
By Deshwani | Publish Date: 24/2/2018 7:50:35 PM
नगर पंचायत ने खरीदी गई विवादित जमीन से खींचा हाथ, राशि लौटाने का नोटिस

-कचरा डम्प करने को एक करोड़ चौसठ लाख में खरीद की गई थी जमीन
सुगौली। शिवेश झा


नगर का कचरा डम्प करने के लिए खरीदी गई जमीन पर दूसरे का कब्जा होने को ले विवादित जमीन पर से नगर पंचायत ने अपना हाथ खींच लिया है। जमीन खरीद को दी गयी राशि लौटाने को नगर पंचायत ने बिक्रीदारों को नोटिस भेजा है। जिसमें पत्र प्राप्ति के सात दिनों के अंदर भुगतान की गई राशि वापस करने का आदेश दिया है। अन्यथा अापराधिक कृत्य मानते हुए अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। भेजे गए नोटिस के अनुसार बिक्रीदारों द्वारा बेची गयी भूमि विवादित है,जो अभिरुचि के आमंत्रण सूचना के आवश्यक शर्त्तों का उल्लंघन है। भूमि विवादित होने के संबंध में कार्यालय द्वारा 15 सितंबर को पत्र के माध्यम से बिक्रीदारों को सूचित किया जा चुका है। बताते चलें कि नगर पंचायत द्वारा कचरा डंप करने को ले खरीदी गई जमीन पर पूर्व से दूसरे का कब्जा बरकरार था। नगर पंचायत द्वारा इस जमीन की खरीद में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई। हैरत की बात यह कि अंचलाधिकारी के बगैर जांच प्रतिवेदन के उक्त जमीन कि खरीद पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया, जबकि वास्तविकता यह कि उक्त भूमि पर पूर्व से ही मूल स्वामी का कब्जा बरकरार है। जिसपर सुगौली छपरा बहास मुख्य मार्ग के किनारे नगर के वार्ड 19 के बंगरा गांव के समीप स्थित उक्त भूमि पर अपना दावा प्रस्तुत किया। बावजूद इसके कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह द्वारा उक्त भूमि का बिना स्थल जांच व सत्यापन के 16907822 रुपये का भुगतान कर चार बिक्रीदारों से निबंधन करवा लिया गया। जिसमें पूर्व नपं अध्यक्ष नसीमा खातून के पति म.इमरान,वर्त्तमान नपं उपाध्यक्ष श्याम शर्मा के बड़े भाई कन्हैया शर्मा सहित दो अन्य शामिल हैं इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एनआईटी की कंडिका दो के अनुसार विवाद रहित भूमि की मांग की गई थी, लेकिन विवादयुक्त होने के पश्चात राशि वापस करने का आदेश दिया गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS