ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
चीनी मिल की घटतौली समेत अन्य मुद्दों को लेकर माले का सुगौली प्रखंड पर धरना
By Deshwani | Publish Date: 22/2/2018 7:25:40 PM
चीनी मिल की घटतौली समेत अन्य मुद्दों को लेकर माले का सुगौली प्रखंड पर धरना

सुगौली। शिवेश झा


विभिन्न मांगों के समर्थन में भाकपा माले की सुगौली इकाई द्वारा प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कोर कमिटी के भैरव दयाल सिंह ने कहा कि चीनी मिल में गन्ने की घटतौली कर करोड़ों रुपये की चोरी पकड़ी गई। जिसे किसानों के खाते में जोड़ मिल वापस करे। वहीं प्रशासन की लापरवाही से अब तक बाढ़ से पीड़ित परिवारों को मिलने वाली सहायता राशि का भुगतान नहीं किया जा सका। नतीजा जहां एक तरफ फसल मारे जाने से किसान बर्बाद हुए, वहीं दूसरी तरफ बाढ़ में अपना सब कुछ गंवा चुके परिवारों के आगे भोजन- पानी तक की समस्या खड़ी है। पर अबतक ना तो अंचल प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ से प्रभावित लोगों की सुधि ली। उन्होंने कहा कि बेतिया राज की जमीन पर बसे गरीबों, खेती-बाड़ी कर रहे किसानों को कानूनी अधिकार देने तथा अंग्रेजी काल के कानून कोर्ट ऑफ वार्डस को सरकार वापस लेने की भी मांग की। महीनों पूर्व से आरटीपीएस काउंटर पर जमा किए गए आवेदन का धरातल पर अब तक कुछ नहीं दिख रहा है। जिससे गांव के गरीब राशन की सुविधा से वंचित हो जाएंगे। सुगौली में आई भीषण बाढ़ से धवस्त हुए मकानों का मुआवजा नहीं मिलने से सैकड़ों परिवार खुले में रहने को विवश हैं। यहीं हाल शिक्षा विभाग का भी है, जहां लंबित छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि नहीं मिलने से छात्रों में रोष है। वही विष्णु देव प्रसाद यादव ने कहा कि सुगौली चीनी मिल द्वारा यहां के किसानों का शोषण किया जा रहा है। बीते दिनों घटतौली मामले में पकड़े जाने का बाद अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे करोड़ों रुपये मूल्य का किसानों का गन्ना घटतौली कर मिल ने लूटने का काम किया है। अबतक किसानों के गन्ने के तौल में हुई लूट को अविलंब चीनी मिल वापस करे। कार्यक्रम को मुख्य रूप से भोला साह, राजन यादव, राजेश कुशवाहा, जियालाल सहनी, अजय झा आदि ने संबोधित किया। धरना की अध्यक्षता ताराचंद भगत ने की ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS