ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
2020 तक हर घर तक नल-जल पहुंचाने को सरकार दृढ़ संकल्प: विनोद
By Deshwani | Publish Date: 18/2/2018 7:11:25 PM
2020 तक हर घर तक नल-जल पहुंचाने को सरकार दृढ़ संकल्प: विनोद

- दो दिवसीय दौरे पर आए प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों को दी योजना की जानकारी
- कल करेंगे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षा

मोतिहारी। सचिन कुमार सिंह

 बिहार सरकार के  लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री सह पूर्वी चम्पारण जिला के प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा है कि बिहार के 47,774 वार्डों के हर घर को 2020 के नवम्बर माह तक नल -जल योजना से आच्छादित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिए संकल्पित हैं। विभाग के अधिकारी इसे अमलीजामा पहनाने में जुटे हुए हैं। वे रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 992जलमीनार हैं, जिसके दायरे में आने वाले टोलों और बस्तियों को नल -जल योजना से आच्छादित करने का काम जारी है, जिसे चालू वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि पूरे प्रदेश में पीने योग्य पानी की मौजूदा स्थिति की जांच-पड़ताल करायी गयी है, जिसके अनुसार  20,719 वार्डों के पानी में जरूरत से ज्यादा लौह की मात्रा पायी गई है, जबकि 2038 वार्डों में आर्सेनिक की मात्रा पायी गई है। उन्होंने जानकारी दी कि इसके लिए विभाग कार्रवाई कर रहा है और उस इलाके के पानी को पीने योग्य बनाने की कार्रवाई की जा रही है। एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि पूर्वी चम्पारण जिला में जांच करायी गयी है जिसके अनुसार यहां का पानी ठीक है। उन्होंने बताया कि यहां लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के बेलवनवा स्थित कार्यालय में जल जांच करने की मशीन स्थापित है। उन्होंने लोगों से अपने क्षेत्र का पानी वहां जांच कराने की अपील की है। वे यहां दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज शाम को चम्पारण सांस्कृतिक महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित रंगोत्सव समारोह का उद्घाटन करेंगे तथा कल 19 फरवरी को जिला मुख्यालय मोतिहारी के राधाकृष्णन भवन में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षा बैठक करेंगे। पत्रकार सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र किशोर मिश्र, महासचिव डॉ लालबाबू प्रसाद, मीडिया प्रभारी राजा ठाकुर मौजूद थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS