ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
रक्सौल के सौरभ को आईटीएम यूनिवर्सिटी ने दिया एचीवर सम्मान, राष्ट्रपति भी थे मौजूद
By Deshwani | Publish Date: 13/2/2018 8:03:42 PM
रक्सौल के सौरभ को आईटीएम यूनिवर्सिटी ने दिया एचीवर सम्मान, राष्ट्रपति भी थे मौजूद

- राष्ट्रपति के साथ सामूहिक फोटो कार्यक्रम में भी शामिल होने का मिला मौका
रक्सौल। अनिल कुमार


 आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर के तत्वावधान में गत 11 फरवरी को आयोजित डाॅ. राममनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में यूनिवर्सिटी द्वारा सौरभ कुमार को मोमेन्टो प्रदान किया गया। वहीं महामहिम के साथ सामूहिक फोटो कार्यक्रम में भी शामिल होने का मौका मिला। बी.टेक अंतिम वर्ष के छात्र एवं स्टार्टअप कंपनी डूरस्टेपशॉप के सह संस्थापक सौरभ कुमार को यह सम्मान एचीवर के तौर पर प्रदान किया गया। व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिह तोमर, मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, संसद सदस्य डी पी त्रिपाठी, सांसद माया सिंह सहित आईटीएम यूनिवर्सिटी के चांसलर रामाशंकर सिंह, वाइस चांसलर डाॅ के के द्विवेदी, प्रो चांसलर रूचि सिंह, आईटीएम वड़ोदरा की चेयरपर्सन कनुप्रिया सिंह, आईटीएम यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. दौलत सिंह चौहान, आईटीएम वड़ोदरा के मैनेजिंग डायरेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह राठौर, रजिस्ट्रार डॉ. ओमवीर सिंह सहित शहर के प्रबुद्धजन, डाॅ लोहिया के अनुयायी, स्टूडेंट्स व फैकल्टी उपस्थित रहे। सीबीएसई से 10वीं की परीक्षा में 9.8 सीजीपीए लाने वाला सौरभ 2014 में 12वीं की परीक्षा में 92.8% अंक लाकर डिस्ट्रिक्ट टॉपर बना। फिर जेईई मेंस क्वालीफाई करके आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में दाखिला लिया। वहां भी सेमेस्टर में उच्चतम 90% से अधिक अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया। अंतिम वर्ष में आते- आते विश्व की अग्रणी आईटी कंपनी इंफोसिस में प्लेसमेंट मिला। अपनी लगन और मेहनत की बदौलत सौरभ ने अपने गृहक्षेत्र रक्सौल के साथ पूरे बिहार का नाम रौशन किया है। सौरभ प्राध्यापक डा. स्वयंभू शलभ के इकलौते पुत्र हैं।   

      

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS