ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
भूमि विवाद में पीपराकोठी में ग्रामीण को जिंदा जलाने का प्रयास
By Deshwani | Publish Date: 9/2/2018 8:06:12 PM
भूमि विवाद में पीपराकोठी में ग्रामीण को जिंदा जलाने का प्रयास

पीपराकोठी। माला सिन्हा


 थाना क्षेत्र के जीवधारा हाई स्कूल के समीप भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति को मिट्टी तेल छिड़ककर जलाने के प्रयास को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संबंध में जीवधारा निवासी हनुमान पुरी ने थाने में आवेदन देकर मुर्दाचक गांव निवासी महेंद्र प्रसाद, उनके पुत्र जितेंद्र प्रसाद, रवि प्रसाद सहित पांच लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने आरोप लगाया कि वह अपने जीवधारा स्थित आवास पर था, इसी बीच सभी आरोपी आये व एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की. मेरे द्वारा इंकार करने पर हाँथ पैर को बांध दिए और मेरे शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया. हल्ला सुन बगल के लोग पहुंच कर मुझे बचाया और इलाज के लिए जीवधारा ले गये जहां मेरा प्राथमिक उपचार हुआ. स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने मुझे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बाद में लोगों ने मेरा इलाज सदर अस्पताल मोतिहारी में कराया. वहीं विपक्षी महेंद्र प्रसाद भी पूर्व में ही स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा चुका है. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि विवाद को लेकर छानबीन की जा रही है.


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS