ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
आमने-सामने
हमारा आईपीएल में खेलना अफगानिस्तान के लिए सकारात्मक पहलू: नबी
By Deshwani | Publish Date: 11/5/2017 12:41:16 PM
हमारा आईपीएल में खेलना अफगानिस्तान के लिए सकारात्मक पहलू: नबी

अभिषेक उपाध्याय 

नई दिल्ली, (आईपीएन/आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में खेलने वाले अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी का मानना है कि उनका और उनके हमवतन खिलाड़ी युवा राशिद खान का इस चर्चित लीग में खेलना उनके देश की क्रिकेट के लिए सकारात्मक पहलू है।

नबी का मानना है कि दोनों खिलाड़ियों के इस लीग में खेलने से देश के बाकी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा जो अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छी बात होगी। राशिद और नबी दोनों को सनराइजर्स हैदराबाद ने क्रमशः चार करोड़ और 30 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।

नबी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “अफगानिस्तान की क्रिकेट बहुत आगे जा रही है और इससे भी आगे जा सकती है। हम लोगों को देखकर लोगों को प्रोत्साहन मिल रहा है। हम लोग जब दूसरी लीग में खेलते हैं, या आईपीएल में खेलते हैं तो वहां सभी लोग शौक से देखते हैं। हम जब आईपीएल में चुने गए थे तब पूरा अफगानिस्तान खुश था। सभी सोच रहे थे की हमारा कोई न कोई लड़का अब आईपीएल में खेलेगा। यह अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए सकारात्मक पहलू है।“

आईपीएल जैसे बड़े मंच पर खेलना किसी भी खिलाड़ी के मनोबल को ऊंचा उठा सकता है साथ ही उससे उम्मीदें को भी बढ़ा सकता है। नबी से जब पूछा गया कि क्या आईपीएल में खेलने के बाद उन पर देश के लिए और बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव होगा? उन्होंने इससे इनकार कर दिया।

नबी ने कहा, “नहीं कोई दबाव नहीं होगा, क्योंकि मैं पहली बार लीग नहीं खेल रहा हूं। मैं बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) और पाकिस्तान सुपर लीग में खेल चुका हूं। 7-8 साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं, विश्व कप खेले हैं, तो ऐसा कोई दबाव नहीं है।“

आईपीएल में अपने अभी तक के अनुभव के सवाल पर नबी का कहना था, “आईपीएल का अनुभव अच्छा है। बड़े खिलाड़ी और कोच इसमें हैं। अभी तक एक मैच का मौका मिला है, प्रदर्शन अच्छा हुआ है। अगले मौके का इंतजार कर रहा हूं ताकि और बेहतर प्रदर्शन कर सकूं अनुभव भी काफी मिल रहा है क्योंकि बड़े-बड़े खिलाड़ियों के सामने खेल रहे हो अपना अनुभव बांट रहे हो वो आपके साथ अपना अनुभव बांट रहे हैं ऐसे में काफी कुछ सीखने को मिला।“

नबी एक ऑफ स्पिनर हैं और सनराइजर्स की टीम में दुनिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन मेंटॉर की भूमिका में हैं। नबी ने कहा कि वह इस दिग्गज गेंदबाज से अलग-अलग परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के गुर सीख रहे हैं। नबी ने कहा, “मुरलीधरन अपना अनुभव बांटते हैं। अभी हम दोनों के बीच मैच परिस्थति को लेकर बात हो रही है। किस स्थिति में किस तरह की गेंदबाजी करना चाहिए। बल्लेबाज जब मारता है तो क्या करना चाहिए, उसे कैसा पढ़ना चाहिए। ग्रिप पर हम काम नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनकी और मेरी ग्रिप अलग है। वह रिस्ट स्पिनर हैं और मैं फिंगर स्पिनर हूं।“

नबी के हमवतन राशिद ने इस आईपीएल में अपनी फिरकी से सभी को बेहद प्रभावित किया है। वह अभी तक आईपीएल में 10 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। राशिद से आईपीएल में क्या चर्चा होती है इस पर नबी, राशिद की तरीफ करते हुए कहते हैं, “राशिद काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। जब वह आईपीएल में मैच खेलते हैं तो मैं बाहर से देखता हूं। बाद में उन्हें बताता हूं कि गेंदबाजी इस तरह करो, इस स्थिति में इस तरह से गेंदबाजी करो। वह इन सब बतों को सुनते हैं और अमल करते हैं। वह अफगानिस्तान क्रिकेट के भविष्य के सितारे हैं।“

नबी से जब पूछा गया कि आईपीएल से पहले और आईपीएल में आने के बाद वह अपने आप को किस तरह से देखते हैं इस पर नबी ने सादगी भरे लहजे में कहा, “कुछ खास बदलाव नहीं बस मेरे ऊपर आईपीएल का ठप्पा लग जाएगा। बाकी मैं जैसा हूं वैसा ही रहूंगा। मेरे चरित्र में कोई बदलाव नहीं आएगा। क्रिकेट में एक चीज होगी की विपक्षी टीम पर जरूर थोड़ा दबाव होगा कि नबी आईपीएल खेला है। इससे ज्यादा कुछ नहीं।“ नबी ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में अफगानिस्तान के और खिलाड़ी भी आईपीएल में खेलेंगे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS