ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सिंहेश्वर में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 2/3/2017 4:33:38 PM

मधेपुरा, (हि.स.)। बिहार में मधेपुरा के जिले के सिंहेश्वर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सेमीनार को ले आयोजन कमिटी द्वारा गुरुवार को प्रेसवार्ता की गई । प्रेसवार्ता में आयोजन कमिटी की तरफ से डॉ.नरेंद्र श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि कोसी क्षेत्र के धार्मिक और दार्शनिक महत्त्व को लेकर बिहार परिपेक्ष्य में सिंहेश्वर मंदिर के विशेष सन्दर्भ में तीन मार्च से श्री रामजानकी हनुमान ठाकुरबारी सिंहेश्वर में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन तीन मार्च को प्रारम्भ होकर चार मार्च को विभिन्न सत्रो के कार्यक्रम के साथ संपन्न हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेमिनार में तीन मार्च को सुबह 9:00 बजे झंडोतोलन , 10:00 बजे से प्रदर्शनी , 11:30 बजे विधिवत राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया जाएगा। सेमिनार दो सत्रो में आयोजित होगा। प्रथम सत्र में शैक्षिणिक सत्र तथा द्वितीय सत्र ओपन होगा । दिन में शैक्षिणिक सत्र और संध्या को पौराणिक धर्मों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन अर्थात चार मार्च को सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे तक अतिथियों के द्वारा सहभागियों को रुद्राभिषेक किया जाएगा। 10:00 बजे ओपन सत्र में सिंहेश्वर मंदिर स्थित शिव गंगा के तट पर केंद्रीय राज्य ग्रामीण विकास मंत्री रामकृपाल यादव भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 11:30 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में मिथिलांचल के पारंपरिक वेशभूषा में लोग भाग लेंगे। यह शोभा यात्रा सिंहेश्वर मंदिर से नारियल विकास बोर्ड पहुंच कर संपन्न होगी। दूसरे सत्र में श्रीरामजानकी ठाकुरबारी मंदिर में शैक्षणिक सत्र के बाद 2:30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय सेमिनार के कॉनवर्नर नरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि इस सेमिनार में केंद्रीय मंत्री सहित कई कुलपति के समक्ष शोधकर्ताओ के द्वारा यहां के धार्मिक कला संस्कृति पर बारीकी से प्रकाश डाला जाएगा जिससे यहां के शोध संस्कृति और धार्मिक मान्यताओं को विश्व के मानचित्र पर लाने का एक सफल प्रयास किया जा सके। इसमे स्थानीय बुद्धिजीवियों और संस्थाओ ने काफी उत्साहित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया है। सिंहेश्वर में आयोजित होने जा रहे इस सेमिनार में हर विधा से दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। इस कड़ी में मुख्या रूप से केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, डॉ. अमरनाथ सिन्हा पूर्व कुलपति बी एन एम यु , डॉ आर के यादव रवि पूर्व मंत्री बिहार सरकार, अभ्यानंद जी पूर्व डीजीपी बिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार आदि राष्ट्रीय सेमिनार में शिरकत करेंगे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS