बिहार
बिहार के लखीसराय में नक्सलियों ने मजदूर को मौत के घाट उतारा, की आगजनी
By Deshwani | Publish Date: 15/4/2017 5:46:06 PMपटना/लखीसराय, (हि.स.)। बिहार के उग्रवाद प्रभावित जिलों में से एक लखीसराय में नक्सलियों ने एक मजदूर को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, मजदूर की हत्या करने के के बाद नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे ट्रक और जेसीबी को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित इलाके चानन थाना क्षेत्र के बतसपुर गंगटिया घाट पर नक्सलियों ने बालू घाट पर हमला कर एक मजदूर की गोली मार कर हत्या कर दी, वहीं कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे 5 ट्रक, एक ट्रैक्टर, एक जेसीबी के साथ -साथ एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। मजदूर की हत्या करने के बाद शव को घटनास्थल से हटा दिया गया है। ताजा जानकारी मिलने तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची है। बताया जा रहा है कि 50-60 की संख्या में आये नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने मजदूर की हत्या करने और गाड़ियों को आग लगाने के बाद भी दहशत फैलाने के लिए दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग की। घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं।