ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण शिविर का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 25/8/2017 6:37:42 PM
उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण शिविर का आयोजन

कोडरमा, (हि. स.)। चंदवारा प्रखंड के बड़की धमराय मध्य विद्यालय में शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया शीला देवी और संचालन भाजपा नेता सरयू प्रसाद वर्मा ने किया। 

शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉ. रवीन्द्र कुमार राय, जयनगर प्रमुख जयप्रकाश राम, रामचंद्र सिंह, सुरेश यादव आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में चंदवारा के यशोदा इंडियन गैस एजेंसी द्वारा वितरित 46 महिला लाभुकों के बीच निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया। मौके पर सांसद ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को धुएं की समस्या से निजात मिलेगी। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि गरीब महिलाओं को भी सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाए। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि चूल्हे का संचालन सही ढंग से करें। 
मौके पर भाजपा नेता विजय साव, 20 सूत्री अध्यक्ष अज्जु सिंह, किशोर यादव, धनेश्वर ठाकुर, अशोक आर्य, जयनगर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सुधीर सिंह, सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया धीरज कुमार, रामेश्वर यादव, महावीर यादव, भैरो प्रसाद, मनोज साव, विजय साव, अशोक सिंह कपूर, भोला राम सहित कई लोग मौजूद रहे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS