किशनगंज
सांसद पप्पू यादव के लिए राजद में अब जगह नहीं : तेजस्वी प्रसाद
By Deshwani | Publish Date: 12/2/2018 3:24:33 PMकिशनगंज । विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं लालू के छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि सांसद पप्पू यादव की अब राजद में कोई जगह नहीं है। पप्पू यादव के राजद प्रेम पर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने संवाददाताओं के पूछे सवाल कि राजद में क्या सांसद पप्पू यादव के प्रति प्रेम जागा है तो जवाब में बोले तेजस्वी ऐसा अब संभव नहीं है।
हमारी पार्टी में सांसद पप्पू यादव की इंट्री नहीं होगी। वो अपना काम खुद कर रहे हैं। मैं अपने पार्टी के विरासत को संभालने में सक्षम हूँ। अभी तो देश के संविधान पर ही बड़ा खतरा मंडरा रहा है जिसके मद्देनजर जनता से न्याय की गुहार यात्रा पर आया हूं। सरफराज आलम की घर वापसी पर तेजस्वी बोले कि वह मरहूम तस्लीमुद्दीन साहब की कमी को सीमांचल में पूरा करेंगे| सरफराज अररिया से लोकसभा उपचुनाव में राजद के प्रत्याशी बनाए गए हैं। मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम उर्फ बबलू एवं दानिश इकबाल भी उपस्थित थे।
