किशनगंज
अख्तरूल इमान ने सुबे की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा
By Deshwani | Publish Date: 4/2/2018 5:17:44 PM
किशनगंज । छात्र राजनीति को हवा देते हुए एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने सुबे की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस सरकार में गरीबों के बच्चों के शिक्षा जो सरकारी शिक्षण संस्थानों में प्राप्त करते है उन्हें भोजन तो मिल रही मगर पढ़ाई नहीं हो रही । संस्थानों में शिक्षकों की कमी है। वे यहीं नहीं रूके और कहा कि आज जो गरीब छात्र काॅलेजों में पढ़ाई व अधिकार की लड़ाई व संघर्ष में आगे आता, उनके संघर्षों को साजिश के तहत उनके ही नौकरशाह कुचल देते हैं।
यह बातें तब कहीं जब छात्रों की बड़ी संख्या में पार्टी के बैनर तले छात्र राजनीति में हिस्सा लेने और प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष से मशविरा करने पहुँचे थे। इमान ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के हैसियत से मैं तो चाहूँगा ही छात्र अपने हक की आवाज बुलंद करने में छात्र राजनीति का हिस्सा बनें, लेकिन मामले में मुझे एआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष असरूद्दीन ओबैसी साहब से भी मशविरा लेना बेहतर होगा । फिर भी उन्होंने तीन सदस्यों की कमेटी की घोषणा कर पार्टी को रिपोर्ट देने की पेशकश की। यह निर्णय मैं पार्टी के प्रति विश्वास को लेकर कर रहा हूँ । उन्होंने कहा पार्टी नेतृत्व इस निर्देश दे या न दे, आज जो पार्टी के प्रति विश्वास जागा है, यह विश्वास तब भी बना रहें । यदि छात्र राजनीति में हमें भाग ले अथवा नही । वहीं मौके पर सभी छात्रों ने पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा भी जाहिर की। छात्रों की बैठक के दौरान ही संगठन के विस्तार करते हुए एक महिला नेत्री के पार्टी में विश्वास को देखते हुए पम्मी बेगम को मनोनीत करते हुए दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र का अध्यक्ष भी घोषित किया गया |