किशनगंज
दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन से आधी आबादी का होगा समग्र विकास : डीएम
By Deshwani | Publish Date: 26/1/2018 5:19:47 PM
किशनगंज (हि.स.)। सुबे में नशा मुक्ति अभियान की सफलता के बाद आज दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन अभियान की सफलता से देश की आधी आबादी का समग्र विकास होगा । यह बातें 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर खगड़ा स्थित शहीद अशफाकउल्ला खाॅ स्टेडियम में आयोजित झण्डोत्तोलन समारोह को संबोधित कर कही । इसके पूर्व गणतंत्र दिवस पर स्टेडियम के मुख्य समारोह में जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित व जिला पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से जवानों, एनसीसी व स्काॅट वाॅय के परेड की सलामी ली। इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान, दहेज व बाल विवाह उन्मूलन, योग, तकनीकी शिक्षा एवं कृषि आदि विभिन्न जिले के महत्वपूर्ण विषयों पर झाँकी की समीक्षा की गई । तौहिद ऐजुकेशन ट्रस्ट की ओर से लायी गई झाॅकी को एवं नशा मुक्ति अभियान की झांकी को डीएम दीक्षित के हाथों प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
समारोह में सताधारी जिले के पार्टी अध्यक्षों में भाजपा से पार्टी अध्यक्ष राजेश्वर बैध जदयू नेताओं सहित एनडीए घटक दलों पार्टी अध्यक्षों में लोजपा जिला अध्यक्ष भाई कलीमुद्दीन एवं विपक्षी पार्टी अध्यक्षों तथा राजद प्रदेश महासचिव उष्माणगनी आदि भी समारोह में उपस्थित थे | वही जिला के सभी संबंधित विभाग अधिकारी नप अध्यक्षा जानकी देवी, जिला परिषद अध्यक्षा रूकेया बेगम आदि भी समारोह में उपस्थित थे। साथ ही बीएसएफ कमाडेन्ट, सहायक कमाडेन्ट एवं एसएसबी बारहवीं बटालियन कमाडेन्ट भी आमंत्रित थे एवं संबंधित जवानों ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा बने । परेड में प्रथम पुरस्कार से बीएसएफ जवानों को डीएम दीक्षित ने प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मारवाड़ी काॅलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ सजल प्रसाद ने किया।