किशनगंज
ट्रांशमिशन लाइन के लिए मुआवजा राशि के भुगतान का मामला निपटा
By Deshwani | Publish Date: 13/1/2018 7:14:36 PM
किशनगंज, (हि.स.)| जिले के किशनगंज प्रखंड क्षेत्र में किसानों के आन्दोलन के बाद जागी विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने किसानों की जमीन में तीस्ता वेली पावर ट्रांशमिशन प्रा. लिमिटेड के अधिकारी के साथ किसानों के लंबित मुआवजा के भुगतान हेतु शनिवार को उच्य विद्यालय सिमलबाड़ी में आवश्यक बैठक की गयी जिसमें उभय पक्षों की समस्या से अवगत होकर किसानों की मुआवजा राशि के भुगतान का निपटारा कर दिया गया। गौरतलब हो कि क्षेत्र के किसानों की जमीन पर खींचे गए टीपीटीएल के द्वारा ट्रांशमिशन लाइन के बाद वर्षों से किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान संबंधित विभाग के द्वारा लंबित था, जिसके परिणाम स्वरूप किसानों ने आन्दोलन पर उतर आए और ट्रांशमिशन लाइन के कार्य को किसानों द्वारा रोक दिया गया था। कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम से किसानों ने लंबित मुआवजा राशि के भुगतान हेतु गुहार लगाया था। मौके पर विधायक आलम ने बताया लंबित मुआवजा राशि के भुगतान का मामला निपटा दिया गया है |
शीघ्र ही मुआवजा राशि का भुगतान किसानों को टीपीटीएल द्वारा किया जाएगा। कार्य की प्रगति पर अब कोई विवाद नहीं है। बैठक में मौके पर एडीएम रामजी साह, सीओ रमन सिंह, टीपीटीएल के जीएम दिनेश प्रसाद सिंह, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष वसीम अख्तर एवं सभी पीड़ित किसानों शामिल थे।