ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
किशनगंज
किशनगंज से शराब की तस्करी आसान, नहीं रोक पा रही पुलिस
By Deshwani | Publish Date: 17/12/2017 6:56:24 PM
किशनगंज से शराब की तस्करी आसान, नहीं रोक पा रही पुलिस

किशनगंज, (हि.स.)| बिहार में पूर्ण शराबंदी और कड़े कानून के बावजूद शराब तस्करी नहीं रूक पा रही है । सीमांचल के किशनगंज जिला से पश्चिम बंगाल की सीमा जुड़ा रहने कारण इस जिले से सीमांचल के पूर्णिया, कटिहार, अररिया, मधेपुरा एवं सहरसा तक बस या ट्रेन रूट से लगातार चोरी छिपे और वाहन कर्मियों के मिली भगत से शराब की तस्करी आसानी से हो रहि है। स्थानीय बस स्टैंड जहां से पूर्णिया जाने वाली बस खड़ी होती है, वहीँ पर तीन लाबारिस बड़े बैग में शराब होने की सूचना स्थानीय लोगों ने शनिवार देर शाम को प्रशासन को दी।


सूचना पाते ही उत्पाद विभाग की टीम पड़ताल में पहुँचे तो तीनों लाबारिस बैग में शराब होने की सूचना सही साबित हुई । शराब से भरे बैग को जब्त कर जिला उत्पाद कार्यालय लायात्पाद अधीक्षक प्रेम प्रकाश ने रविवार को जब्त शराब की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि उक्त तीनों बैग में कुल 48 बोतल 750 एमएल की विदेशी शराब बरामद हुई लेकिन मौके से किसी की गिरफ्तारी तो नहीं हुई | मामले में छानबीन की जा रही है। यह पहली घटना जिले में नहीं है | कुछ दिनों पहले ही एसएसबी बारहवीं बटालियन एवं पुलिस के संयुक्त छापामारी में तीन वाहनों में शराब भरा बड़ी खेप जब्त किया गया था । जबकि प्रशासन को मद्य निषेध चेक नाका पर लगातार चौकसी व छापामारी में हर दिन कामयाबी भी मिल रही है | जिले में उत्पाद विभाग पुलिस सहित सदर पुलिस के अलावे सीमा सुरक्षा बल की भी चौकसी लगातार हो रही है फिर भी न जाने किस रास्ते तस्करी में शराब जिले में प्रवेश करती है जिसमें कई बार शराब तस्कर के साथ शराब भी जब्त होते रहे हैं ।
 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS