ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
बिहार
छिनतई व मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
By Deshwani | Publish Date: 24/3/2017 4:33:25 PM
छिनतई व मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

किशनगंज, (हि.स.)। बिहार में किशनगंज के सुभाषपल्ली चौक पर छिनतई के आरोप में एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। हालांकि युवक के दो साथी भागने में सफल रहे। वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस ने आरोपी मो.रेयान को हिरासत में ले लिया और उसे स्थानीय थाने में रखा। गौरतलब है कि बहादुरगंज निवासी शिवकुमार सिन्हा द्वारा दी गई लिखित सूचना पर लूट व छिनतई की विभिन्न धाराओं के तहत कांड संख्या 135/17 दर्ज की गई है । 

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के अनुसार गिरफ्तार युवक से पूछताछ में शिक्षकों के साथ मारपीट मामले में भी उनकी संलिप्तता की बात सामने आई है। पुलिस मामले की हरेक बिन्दुओं पर जांच कर रही है । जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब बिरनिया बहादुरगंज निवासी शिवकुमार सिन्हा सुभाषपल्ली चौक पर चाय पी रहे थे । इसी दौरान तीन युवक पहुंचे और उनसे उलझ गए। शिव कुमार द्वारा विरोध जताने पर तीनों युवकों ने उनकी पिटाई कर दी और यहां तक कि वे उससे रुपये आदि छीनने का प्रयास भी करने लगे। इसी दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया और खानकाह गुलबस्ती निवासी मो.अलाउद्दीन के पुत्र मो. रेयान को धर दबोचा, जबकि दो अन्य युवक फरार हो जाने में सफल रहे । स्थानीय लोगों ने बताया कि नेशनल उच्च विद्यालय में शिक्षकों के संग मारपीट करने व दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी करने मामले में भी ये युवक शामिल थे । पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए जगह -जगह दबिश दे रही है।  

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS