ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
बिहार
नेपाल की मैची नदी में उफान, गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
By Deshwani | Publish Date: 13/7/2017 8:32:42 PM
नेपाल की मैची नदी में उफान, गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

किशनगंज, (हिस ) । में सप्ताह भर से हो रही बारिश और नेपाल सीमा पर मैची नदी में उफान अाने से टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी घर गांवों के आंगन में प्रवेश कर गया है । रुक-रुक कर हो रही बारिश से कोचाधामन, पोठिया, ठाकुरगंज, बाहदुरगंज एवं टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ आ गई है और इससे एक बार फिर पिछले साल की याद ताजा हो गई है । महानन्दा, डौक, रतुआ ,कौल एवं नेपाल सीमा पर मैची नदी अब खतरे के निशान पार करने वाली है । हालात बिगड़ने पर एनडीआरएफ टीम तुरंत मोर्चा संभाल कर पीड़ितों की सहायता की जाएगी ।

वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने हालात पर पैनी निगाह बना रखी है साथ ही निचले इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों सुरक्षित जगह पर चले जाने की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार को स्थानीय विधायक डाॅ जावेद आजाद ने अपने विधान क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित क्षेत्र में लोगों के हालात का जायजा लिया और जिस इलाके आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था देने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS