ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार में कटिहार पुलिस ने 5 संदिग्ध अफगानी व पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया, नाम बदलकर 15-20 साल से रह रहे थे
By Deshwani | Publish Date: 16/12/2020 8:33:05 PM
बिहार में कटिहार पुलिस ने 5 संदिग्ध अफगानी व पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया, नाम बदलकर 15-20 साल से रह रहे थे

कटिहार। बिहार के कटिहार में पुलिस ने 5 संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के नगर थाना इलाका अन्तर्गत चैधरी मुहल्ला से पुलिस ने पांच संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


 आंशका जतायी जा रही है कि ये नाम बदलकर एक निजी मकान मे 15-20 वर्षों से रह रहे थे।  सुरक्षा एजेंसियों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष राधवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए जाने के बाद पांचों  विदेशी नागरिकों को नगर थाना लाया गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं।


 

कटिहार पुलिस का कहना है कि ये सभी विदेशी नागरिक एक निजी मकान को किराए पर लेकर रह रहे थे। इनका संबंध अफगानिस्तान से पाकिस्तान से जा रहा है। बताया जाता हे कि हिरासत में लिये गये पांचों संदिग्ध विदेशी नागरिकों के पास से फर्जी  आधार

 

कार्ड, एटीएम व ड्राइविंग लाइसेंस भी मिले है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने जांच का हवाला देते हुए तत्काल पकड़़े गए विदेशियों के संबंध में कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने से इंकार किया। बताया जा रहा है कि विदेशी नागरिकों के पास से सात लाख भारतीय मुद्रा सहित एक करोड़ से अधिक के लेन देन का कागजात बरामद किया गया। 

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS