ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
झारखंड
भीमा कोरेगांव हिंसा मामला: फादर स्टेन स्वामी के आवास पर महाराष्ट्र पुलिस ने मारा छापा
By Deshwani | Publish Date: 12/6/2019 1:14:21 PM
भीमा कोरेगांव हिंसा मामला: फादर स्टेन स्वामी के आवास पर महाराष्ट्र पुलिस ने मारा छापा

रांची। रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के बगीचा स्थित सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी के आवास पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से महाराष्ट्र एटीएस ने आज सुबह छापेमारी की। महाराष्ट्र पुलिस फादर स्टेन के आवास की तलाशी ली जा रही है।

 
भीमा कोरेगांव मामले में दूसरी बार फादर स्टेट के घर छापा पड़ा है। आवास और  उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस स्वामी से भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में पूछताछ की जा रही है। उनके घर से पुलिस ने लैपटॉप, कंप्यूटर मोबाइल, कैमरा और कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए हैं। महाराष्ट्र एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्वामी की आवास पर कई दिनों से संदिग्ध लोगों की बैठक चल रही है। इसी सूचना पर महाराष्ट्र पुलिस ने छापेमारी की है। 
 
यह मामला पुणे के भीमा कोरेगांव में वर्ष 2018 की शुरुआत में हुई हिंसा की घटना से जुड़ा है। पुणे के विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में यलगार परिषद के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए बनाए गए कानून के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। स्वामी के ऊपर जातीयता से संबंधित हिंसा भड़काने का आरोप है। बता दें कि इससे पहले भी महाराष्ट्र पुलिस बीते 28 अगस्त 2018 को भी फादर स्टैंड के आवास पर छापेमारी कर चुकी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS