ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
झारखंड
बाबा वैद्यनाथ धाम समेत सभी शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब
By Deshwani | Publish Date: 4/3/2019 11:00:52 AM
बाबा वैद्यनाथ धाम समेत सभी शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब

रांची। महाशिवरात्रि के मौके पर आज द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर समेत सभी शिवालयों में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी। सुबह से शुरू पूजा-अर्चना के साथ शाम को बारात निकालने की तैयारी है। बाबा के जलाभिषेक के साथ ही हर हर महादेव के नारे से पूरा शिवालय परिसर गूंज उठा। इधर, राजधानी रांची स्थित पहाड़ी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

 
इस मौके पर बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया है। वहीं, शहर के अन्य मंदिरों में भी जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। चुटिया स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर में भी बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया है। कई स्थानों पर फूलों की होली खेली जा रही है। इधर, विभिन्न स्थानों से भगवान शिव की बारात निकालने की तैयारी हो रही है।
 
रातू रोड से श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति द्वारा भव्य बरात निकालने की तैयारी हो रही है। इसके लिए आकर्षक झांकियां बनाई गई है। 12 जीवंत झांकी भी बरात में साथ चलेगी। शिवरात्रि के मौके पर होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बरात के लिए निर्धारित मार्ग ट्रैफिक बदल दिया गया है। पहाड़ी मंदिर से दोपहर 2 बजे, श्री शिव बारात आयोजन समिति कृष्णा नगर कॉलोनी का रातू रोड से 1.30 बजे और प्राचीन श्री राम मंदिर समिति चुटिया की ओर से शाम 5 बजे आरपीएफ शिव मंदिर से शिव बारात निकलेगी। तैयारियां पूरी हो गई है।
 
इस बार महाशिवरात्रि पर सोमवार को कई संयोग बना है। इस दिन व्रत व पूजन का शुभारंभ सर्वार्थसिद्धि योग में होने जा रहा है, जो अत्यंत लाभकारी माना जाता है। इस दिन उपवास रखकर भगवान शिव का विधि विधान से पूजन करने पर भोलेबाबा सभी तरह की कामना पूरी कर देते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो 2019 से पहले ऐसा महासंयोग वर्ष 2012 की बना था। सोमवार के दिन शिवरात्रि का होना शुभ फलदायी माना जाता है, जिनका चंद्रमा, शुक्र व राहु खराब हो उनके लिए शिव पूजा विशेष फलदायी होगी। सोमवार के दिन महाशिवरात्रि होने से इसका महत्व और बढ़ गया है। यही नहीं इस दिन भक्तों के कष्टों का निवारण हो जाता है। इस दिन भगवान शिव एवं पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए इस दिन को महाशिवरात्रि के पर्व के रूप में मनाया जाता है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS