ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
रांची में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कम्प
By Deshwani | Publish Date: 30/9/2018 5:32:08 PM
रांची में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कम्प

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के गोंदा थाना क्षेत्र की हातमा बस्ती में 5 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। माना जा रहा है कि इनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। पुलिस सुरक्षा के बीच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

 
बस्ती के लोगों ने बताया कि इन लोगों ने शनिवार को देसी शराब का सेवन किया था। शराब पीने के बाद  इनकी तबीयत बिगड़ने लगी रात में ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 की मौत सुबह अस्पताल में होने की बात बताई जा रही है। मरने वालों में पिंटू ठाकुर, अशोक मिर्धा, विजय मिर्धा, बिल्लू मिर्धा और पारष ठाकुर शामिल हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आवास भी इसी क्षेत्र में पड़ता है।
 
 
हातमा बस्ती में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत और कई लोगों के बीमार होने से प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर डीसी राय म‍हिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्‍ता भी पहुंचे हैं। उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है। पूरे इलाके में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। वहीं एसएसपी अनीश गुप्‍ता ने बताया कि गांव के सभी लोगों की मेडिकल जांच कराई जाएगी।
 
शराब सप्लाई की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। सिटी एसपी के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया जा रहा है। हातमा बस्ती में पांच लोगों की मौत के बाद उत्पाद विभाग की टीम नकली शराब पकड़ने में जुट गई है। गौरतलब है कि जहरीली शराब से गत वर्ष सितंबर की शुरुआत में 22 मौतें हुईं थी। इस वर्ष भी सितंबर के अंत मे यह हादसा हुआ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS