ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
झारखंड
तीसरी कक्षा के छात्र का शव बरामद, परिजनों को हत्या की आशंका
By Deshwani | Publish Date: 14/9/2018 4:48:25 PM
तीसरी कक्षा के छात्र का शव बरामद, परिजनों को हत्या की आशंका

रांची। रांची में गुरुवार शाम से गायब साईं पब्लिक स्कूल के तीसरी कक्षा के छात्र उज्जवल मिश्रा का शव पंडरा ओपी थाना क्षेत्र के स्टील चौक के पास पंडरा नदी से बरामद किया गया। बच्चे के शव नग्न हालात में बरामद किया गया है। 

 
परिजन ने आशंका जाहिर कर रहे हैं कि बच्चे का पहले अपहरण किया गया और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। उज्जवल शाम को घर के बाहर खेलने के दौरान गायब हो गया था। परिजनों ने पंडरा थाना में मामला दर्ज कराया था लेकिन सुबह पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली। 
 
 
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर एफएसएल टीम के साथ पहुंची लेकिन पुलिस को अभी तक कोई भी महत्वपूर्ण साक्ष्य नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकती है। संभावना यह जताई जा रही है कि वह नदी में नहाने आया हो और डूब गया हो। 
 
उज्जवल के पिता ऑटो चालक हैं और बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, बच्चे की हत्या से आक्रोशित लोगों ने आज रवि स्टील चौक को लोगों ने जाम कर दिया है और लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है।  
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS