ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
बाबाधाम में तीन लाख श्रद्धालु पहुंचे, देवघर के डीसी घायल
By Deshwani | Publish Date: 6/8/2018 2:28:36 PM
बाबाधाम में तीन लाख श्रद्धालु पहुंचे, देवघर के डीसी घायल

 देवघर। सावन की दूसरी सोमवारी पर सुल्तानगंज से बाबाधाम तक केसरिया सैलाब उमड़ पड़ा है।  बाबाधाम में करीब दो लाख श्रद्धालु कतार में खड़े हैं।  करीब एक लाख कांवरिया देवघर के रास्ते में हैं। एक लय, एक धुन। बोल बम, बोल बम।  इसी धुन पर भक्त आगे बढ़ रहे हैं। जलार्पण के लिए तकरीबन 20 किमी लंबी कतार लगी है। 

 
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह मानसरोवर स्तिथ मेला नियंत्रण कक्ष (IMCR) से सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, हीलियम बैलून के माध्यम से मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं। उपायुक्त ने लाइव कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को निर्देश दिया है कि पूरी तत्परता से काम करें। कहा कि मेला क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से (आइएमसीआर) लाइव कंट्रोल रूम का काफी महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए जरूरी है कि यहां से सभी कर्मचारी और अधिकारी मेला क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।
 
उधर, बाबाधाम में उमड़े केसरिया सैलाब के आगे प्रशासनिक व्यवस्था बहुत बौनी साबित होने लगी है। नंदन पहाड़ से कुमैठा और चमरीडीह के आगे रह-रहकर भीड़ बेकाबू हो जा रही है। आइजी सुमन गुप्ता और कमिश्नर,  डीआइजी आरके लकड़ा, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी नरेंद्र प्रसाद सिंह खुद देर रात से यहां कैंप कर रहे हैं।
 
कतार में खड़े भक्तों को कोई समस्या न हो। कतार में कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए रैफ को तैनात किया गया है। तकरीबन 5,000 से अधिक फोर्स मुस्तैद हैं। इधर, बाबा मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी पर शांतिपूर्ण ढंग से भक्त जलार्पण कर रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे से पूरे मेले की कड़ी निगरानी की जा रही है।
 
व्यवस्था का मुआयना करने सिंघवा पहुंचे देवघर के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को एक मोटरसाइकिल से चोट लग गयी। उन्हें इलाज और जांच के लिए नजदीक के केयर डायग्नोसिस में ले जाया गया।
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS