ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
देवघर में श्रावणी मेला शुरू, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
By Deshwani | Publish Date: 28/7/2018 3:47:34 PM
देवघर में श्रावणी मेला शुरू, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

देवघर। बाबा की नगरी देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आज से शुरू हो गया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने श्रावणी मेले का उद्घाटन किया। सुबह से ही कांवड़ियां कतारबद्ध होकर बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक कर रहे हैं। मंदिर परिसर पूरा केसरियामय हो चुका है। वहीं जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुबह बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने बाबा भोलेनाथ से झारखंड प्रदेश और प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद मुख्यमंत्री बाबा मंदिर के सरदार पंडा से मिले और उनसे आशीर्वाद लिया। यहां से वह दुम्मा रवाना हुए, जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 28 जुलाई से शुरू हुआ ये श्रावणी मेला 26 अगस्त तक चलेगा।

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास इस बार श्रावणी मेले पर खुद नजर रख रहे हैं। लिहाजा, प्रशासन भी किसी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं है। देवघर आने वाले कांवरियों के लिए इस बार माकूल इंतज़ाम किए गए हैं। पानी, बिजली, सड़क के अलावा कावरियों को रात में ठहरने के लिए टेंट और जगह-जगह पर चिकित्सा सुविधा का भी खास ध्यान रखा गया है. मेले के दौरान आतंकरोधी स्क्वॉयड टीम भी तैनात रहेगी।

गौरतलब है कि बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल उठाने के बाद कांवड़िये बोल-बम का उद्घोष करते हुए 108 किलोमीटर दूर शिव मंदिर की ओर बढ़ते हैं। यह रास्ता काफी कठिन होता है। इस दौरान भक्तों को नदी-नाले, खेत और ऊंची पहाड़ियों से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन उत्साह का माहौल बना रहता है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS