ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
रामगढ़ में भूख ने ली राजेंद्र बिरहोर की जान, सरयू राय ने मांगी डीसी से रिपोर्ट
By Deshwani | Publish Date: 27/7/2018 3:48:56 PM
रामगढ़ में भूख ने ली राजेंद्र बिरहोर की जान, सरयू राय ने मांगी डीसी से रिपोर्ट

रांची। झारखंड में भूख से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज रामगढ़ जिले के मांडू इलाके में राजेंद्र बिरहोर की भूख से मौत का मामला सामने आया है। राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने रामगढ़ डीसी से रिपोर्ट मांगी है। सरयू राय ने कहा है, वह इस तर्क में नहीं पड़ना चाहते कि मौत भूख से हुई या बीमारी से। मंत्री ने बकायदा ट्वीट भी किया और कहा कि राजेंद्र बिरहोर की मौत का कारण भूख हो या बीमारी जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी। 
मामले के खुलासे के बाद भी पोस्टमॉर्टम ना होना भी लापरवाही है। क्योंकि इससे पता चल पाता है कि मौत भूख से हुई है या बीमारी से। आदिम जनजाति का राशन कार्ड नहीं बना था तो यह बड़ी लापरवाही है। राशन कार्ड होने से आदिम जन जाति को राज्य सरकार की तरफ से हर महीने 35 किलो अनाज देने का प्रावधान है।
ज्ञात हो कि रामगढ़ के मांडू प्रखंड के नावाडीह पंचायत के जरहिया टोला में गत मंगलवार को राजेंद्र बिरहोर की मौत हो गई थी। घर में अनाज का एक दाना नहीं था। वैसे सूचना के बाद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र के घर पहुंचे, लेकिन भूख से मौत को नकार दिया। पोस्टमॉर्टम भी नहीं कराया गया। वहीं बताया जा रहा है कि अखिकारी सिर्फ पारिवारिक लाभ के तहत 10 हज़ार रुपये देकर निकल लिए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS