ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
राज्य में यह सेमिनार कॉन्ट्रैक्ट प्रबंधन के क्षेत्र में साबित होगा मील का पत्थरः रघुवर दास
By Deshwani | Publish Date: 22/7/2018 1:53:34 PM
राज्य में यह सेमिनार कॉन्ट्रैक्ट प्रबंधन के क्षेत्र में साबित होगा मील का पत्थरः रघुवर दास

रांची। प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास इंजीनियर भवन में एप्लीकेशन ऑफ ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट: ऑपर्च्युनिटी एंड चैलेंजेज कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आयोजन अभियंत्रण क्षेत्र में कौशल विकास और ज्ञानवर्धन के लिए लाभकारी साबित होगा। 

 
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेमिनार राज्य में कॉन्ट्रैक्ट प्रबंधन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। अभियंताओं को नई-नई तकनीक की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैट के अन्य प्रकार बीओटी, हैम एन्यूटी आदि भी हैं।  सेमिनार में यह भी विचार किया जाना आवश्यक है कि इस राज्य के लिए कौन सी पदोन्नति किस योजना के लिए अधिक उपयोगी है, ताकि योजना का निर्माण राजकोषीय बजट के अतिरिक्त निजी भागीदारी से भी करवाया जा सके।
 
सीएम ने कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता ना करें। राज्य में सड़कों की गुणवत्ता काफी अच्छी है, इससे राज्य की छवि भी अच्छी बनती है। अच्छी नीति के कारण कारण राज्य निवेशकों के लिए पसंदीदा राज्य बन गया है। निवेशकों को बेहतर सड़क, बिजली, पानी के साथ-साथ अन्य आधारभूत संचनाएं उपलब्ध करवाना सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार के द्वारा इन आधारभूत संरचना के निर्माण में भी निवेश की संभावना पर भी काम किया जा रहा है।  
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS