ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
आदिवासी समुदाय के हितों के लिए कई निर्णय ले रही है सरकार : रघुवर दास
By Deshwani | Publish Date: 26/6/2018 1:43:24 PM
आदिवासी समुदाय के हितों के लिए कई निर्णय ले रही है सरकार : रघुवर दास

रांची। रांची में केन्द्रीय सराना समिति (केएसएस) की ओर से आयोजित एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास नाचते दिखे। 351 आदिवासी जोड़ों की शादी के लिए आयोजित इस समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री आदिवासी समूह का नृत्य देख रहे थे। अचानक से वे भी इस सामूहिक नृत्य में शामिल हो गए। वे इस समूह के बीच ही नाचने लगे। उन्हें नाचता हुआ देश कर आसपास मौजूद लोग उनके समर्थन में नारे लगाने लगे।


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने समाज को बदलना है। और इस बदलाव के लिए एक जुनून की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में आदिवासी समुदाय को ले कर लोगों ने सिर्फ राजनीति की। उनके हितों को लिए किसी ने काम नहीं किया। सभी नें उन्हें वोटबैंक के तौर पर देखा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आदिवासी समुदाय के हितों के लिए कई सारे निर्णय ले रही है।


आदिवासी समुदाय के लोगों को समाज में समानता का अधिकार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आने वाले समय में बड़ इंजीनियर व पुलिस अधिकारी आदिवासी समुदाय से निकलें और समाज की सेवा करें। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने आदिवासी बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे की कमी न हो इसको ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से छात्रवृत्ति येाजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत दस करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS